मुंबई – बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल को लगता है कि भविष्य बहुत दूर नहीं होता है लेकिन ऐसा लगता है जैसे पूरी उम्र अभी बाकी है उसके लिए काजोल ने अपनी एक मोनोक्रोम तस्वीर साझा की है जिसमें वह अपनी बालकनी में नजर आ रही हैं
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा उस भविष्य को देख रही हूं जो वास्तव में अधिक दूर नहीं है लेकिन लगता है जैसे उसके लिए उम्र बाकी है हाल ही में लॉकडाउन के बीच काजोल ने अपने ट्रेडमार्क मुस्कान को दिखाते हुए अपने प्रशंसकों के लिए उल्टा सेल्फी साझा इंस्टाग्राम पर साझा किया था इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था उल्टा सेल्फी एक उल्टी दुनिया में क्या सेल्फी लेने का कोई सही तरीका है या इसका अपना तरीका है यह विचारणीय है
Delhi: भगवान राम के नाम से कई तरह के दानव भयभीत हो जाते है, परन्तु कांग्रेस, वामपंथी और कुछ अन्न लोग भी आजकल रामायण से परेशान है और जब से लोग रामायण सीरियल को टीवी पर उसी उत्साह से देख रहे है जैसे 1990 के ज़माने में देखा करते थे, तब से रामायण विरोधी तत्व भारी दिक्कत में आ गए है।
इसी सिलसिले में वकील प्रशांत भूषण टीवी पर रामायण सीरियल के खलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुँच गया, प्रशांत भूषण ने रामायण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई और रामायण को बंद करवाने की मांग की। सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट से प्रशांत भूषण को झटका मिला है, इसकी घटिया याचिका को कोर्ट ने ख़ारिज कर प्रशांत भूषण को ही फटकार दिया है।
प्रशांत भूषण की याचिका पर कोर्ट ने कहा है की टीवी पर कोई भी किसी भी कार्यक्रम को देखने के लिए स्वतंत्र है, चैनल अपने मन मुताबिक कार्यक्रम टेलीकास्ट करने के लिए स्वतंत्र है। इस से पहले लॉक डाउन के शुरुवात में दूरदर्शन ने रामायण को फिर से टेलीकास्ट करने का निर्णय लिया था और ये टेलीकास्ट इतना हिट रहा की अब रामायण ने वर्ल्ड रिकॉर्ड ही बना दिया, 16 अप्रैल को रामायण को 7 करोड़ 70 लाख लोग एक साथ देख रहे थे और ये नया वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
WORLD RECORD!! Rebroadcast of #Ramayana on #Doordarshan smashes viewership records worldwide, the show becomes most watched entertainment show in the world with 7.7 crore viewers on 16th of April pic.twitter.com/hCVSggyqIE
Rebroadcast of Ramayana on Doordarshan smashes viewership records worldwide, the show becomes most watched entertainment show in the world with 7.7 crore viewers on 16th of April.
अब वकील प्रशांत भूषण के खिलाफ गुजरात के राजकोट में दर्ज की गई एक FIR के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भूषण को किसी प्रकार की बलपूर्वक कार्रवाई से राहत दी है। प्रशांत भूषण के खिलाफ यह एफआईआर कथित रूप से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में दर्ज की गई है।
हम कथा सुनाते राम सकल गुणधाम की, ये रामायण है पुण्य कथा श्री राम की…
यह एफआईआर पूर्व सैन्य अधिकारी जयदेव रजनीकांत जोशी ने दर्ज कराई थी। जोशी ने आरोप लगाया है कि प्रशांत भूषण ने पूरे देश में कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन पर रामायण और महाभारत के दोबारा प्रसारण के खिलाफ ट्वीट कर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है।
The #SupremeCourt on Friday protected lawyer #PrashantBhushan from arrest in an FIR lodged in #Gujarat by a retired Army personnel Jaydev Joshi for hurting Hindu religious sentiment by using "opium" with Ramayana and Mahabharata. pic.twitter.com/XWTcdRiJn7
जोशी ने अपनी इस शिकायत में प्रशांत भूषण पर आरोप लगाा कि उन्होंने 28 मार्च को एक ट्वीट में रामायण और महाभारत के लिए अफीम शब्द का इस्तेमाल करके हिंदू समुदाय की भावनाओं को आहत किया है। कोर्ट ने प्रशांत भूषण को किसी प्रकार की कार्रवाई से अंतरिम राहत प्रदान करते हुए कहा, ‘कोई भी व्यक्ति टीवी पर कुछ भी देख सकता है।’ इसके साथ ही पीठ ने सवाल कि
आपको बता दे की दूरदर्शन पर दिखाए जा रहे रामायण सीरियल ने इतिहास रच दिया है। रामायण के 16 अप्रैल के एपिसोड को दुनियाभर में 7.7 करोड़ लोगों ने देखा। इस तरह वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम करते हुए Ramayan दुनिया में एक दिन में सबसे ज्यादा देखा जाने वाले मनोजन प्रोग्राम बन गया है। प्रसार भारती ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
जानकारी हो की कोरोना वायरस महामारी से कारण लॉकडाउन लगने के बाद मांग उठी थी कि रामायण और महाभारत का पुनः प्रसारण किया जाए। इसके बाद से करोड़ों लोग रामायण सीरियल देख रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इस सीरियल और इससे जुड़े पात्रों की लगातार चर्चा है।
मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का निधन बुधवार को हो गया. अभिनेता इरफान खान को मंगलवार को पेट के संक्रमण के बाद शहर के एक अस्पताल की आईसीयू में भर्ती कराया गया था. उनके प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया था कि 53 वर्षीय अभिनेता को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. खान की 2018 में कैंसर की बीमारी का इलाज हुआ था.
खान की 95 वर्षीय मां सईदा बेगम की तीन दिन पहले जयपुर में मृत्यु हो गई थी. अभिनेता कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के कारण अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाये थे. कैंसर की बीमारी से निजात पाने के बाद 2019 में वापसी करते हुए अभिनेता ने ‘‘अंग्रेजी मीडियम’’ फिल्म की शूटिंग की थी.
My dear friend Irfaan. You fought and fought and fought. I will always be proud of you.. we shall meet again.. condolences to Sutapa and Babil.. you too fought, Sutapa you gave everything possible in this fight. Peace and Om shanti. Irfaan Khan salute.
रामानंद सागर के 80 के दशक के पौराणिक शो Ramayan के दूरदर्शन के पुन:प्रसारण के साथ हर किसी की यादें ताजा हो गई है। इस शो में काम करने वाले अभिनेताओं से लेकर उनके घरवाले भी नए-नए खुलासे कर रहे हैं। हनुमान का किरदार निभाने वाले एक्टर और पहलवान Dara Singh का परिवार शो के फिर से प्रसारित होने पर बहुत खुश है। दारा सिहं के बेटे विंदू दारा सिंह ने भी खुशी जताई और अपने पिता के शूटिंग के दिनों की कई बातें शेयर की।
विंदू दारा सिंह ने हनुमान जयंती पर एक ऑनलाइन पोर्टल को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें याद है वह रामायण के सेट पर अपने पिता दारा सिंह के साथ जाया करते थे जो कि सूरत के पास उमरगाम में स्थित था। उन्होंने यह भी खुलाया किया कि शो की पूरी कास्ट मुंबई से ट्रेन में शूटिंग लोकेशन पर पहुंचा करती थी। शूट 5-6 दिन चलता था और शूट पैकअप होने के बाद वह 2-3 दिन के लिए मुंबई लौटते थे।
विंदू दारा सिंह ने यह भी खुलासा किया कि जब से पिता ने रामायण में भगवान हनुमान का किरदार निभाना शुरू किया तब से नॉन-वेज खाना छोड़ दिया था। उन्होंने बताया कि शूट पूरा करने के बाद शो के लीड एक्टर्स के साथ दारा सिंह स्टूडियो का गेट खोलते थे और वहां हजारों लोग उनके पैर छूने के लिए इंतजार करते थे।
बता दें कि रामायण के पुन:प्रसारण ने टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। शो रोजाना दो बार प्रसारित होता है। पहला एपिसोड सुबह 9 बजे से 10 बजे तक और दूसरा एपिसोड रात 9 बजे से 10 बजे तक।
विंदू दारा सिंह ने इससे पहले बीटी से बातचीत के दौरान यह भी खुलासा किया था कि अपने आखिरी दिनों में दारा सिंह ने उन्हें विंदू से रामायण को रीप्ले करने के लिए कहा था। वे कहते हैं,’अपने आखिरी दिनों में, मैंने अपने पिता से पूछा कि उनको कोई ख्वाहिश जो अधूरी रह गई हो। उन्होंने कहा ‘चल रामायण लगा दे’ मैं इसे फिर से देखूंगा। वह शो को बड़े चाव से देखते थे और एक दिन में पांच एपिसोड खत्म करते थे। यह उनकी आखिरी इच्छा थी।’