Nh 47 पर गन्ने से भरी ट्राली पलटी बाइक सवार तीन युवकों की हुई मौत

मुलतापी समाचार
मुलतापी समाचार
प्रशासन ने की कोई व्यवस्था
मुलताई news
मुलतापी समाचार
नेशनल हाईवे से भेड़ बकरियों को भरकर जा रहे ट्रक को पुलिस ने पकड़ा। और ट्रक को एक्सीलेंस स्कूल के खेल मैदान पर खड़ा करा दिया। 22 घंटे से अधिक समय से खेल मैदान पर खड़े ट्रक में भरी बकरियों को चारा पानी नहीं मिलने से दो बकरियों की मौत हो गई। और तीन बकरियां अचेत हो गई।
रविवार रात 10 बजे के दरमियान खुरई से भेड़ बकरी भरकर हैदराबाद जा रहा ट्रक फोरलेन मार्ग के बायपास से गुजर रहा था। उसी दौरान पुलिस ने ट्रक को पकड़ा और एक्सीलेंस स्कूल के खेल मैदान पर लाकर खड़ा करने के बाद ट्रक चालक को थाने में ले गया। रविवार रात भर और सोमवार पूरे दिन ट्रक खेल मैदान पर खड़ा रहा। लेकिन 24 घंटे कार्रवाई करने में बिता दिए इस दौरान ट्रक में भरी भेड़ बकरियों के लिए पानी आदि की व्यवस्था नहीं होने से दो बकरियों की मौत हो गई। ट्रक के साथ चल रहे मजदूर संतोष किरार ने बताया कि रविवार रात 10 बजे से ट्रक खड़ा है।
इस संबंध में थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी ने बताया कि बकरा बकरी का अवैध परिवहन करने सहित अन्य धाराओं के तहत ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में प्रस्तुत किया है। 250 बकरा बकरी और भेड़ जप्त की है। ट्रक से बकरा बकरी और भेड़ उतारने के बाद भूख प्यास से मर रही है। इसकी जवाबदारी ट्रक मालिक की है।
बैतूल – आमला-नेशनल पंखा हाईवे पर चलती कार में टायर निकलने से 4 लोगों को मामूली चोट आई है।बड़ा हादसा टल गया है।घटना पर 108 मौके पर पहुँची है।108 के कर्मी योगेश पंवार ने बताया है रविवार एक कार चालक कोटा से नागपुर अपनी दीदी के घर जा रहा रहे थे। कार नम्बर Mp 09CT 0647 का चलती कार का पहिया निकल गया हादसे में कार सवार महादेव पिता मांगीलाल और अनिल जोशी,कन्हैयालाल शर्मा,ज्योति शर्मा थे इनको मामूली चोट आई है।घटना में कार के टायर निकलने से कार पलटते हुए वही खेत मे चली गई।यहाँ एक बड़ा हादसा टल गया।वही 108 कर्मी द्वारा घायल में कार चालक सहित तीन लोगों मामूली चोट आई है इनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।पुलिस की घटना की जांच कर रही है।