कोविड गाइडलाइन उल्लंघन करने वालो की तुरंत शिकायत करें
कलेक्टर डेस्क न्यूज़
मुलतापी समाचार
बैतूल, कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने जिले में पंजीकृत कोरोना वालेंटियर्स , समाजसेवियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आमजन से अपील की है कि वे लाॅक डाउन के प्रभावी पालन में सहयोग प्रदान करें. सोमवार की शाम वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यदि कहीं लाॅक डाउन का उल्लंघन पाया जाता है तो इसकी जानकारी काॅल सेन्टर के दूरभाष नंबर 07141-1075 अथवा 07141-230098 पर दी जाए.
उन्होंने है कहा कि ग्रामीण अथवा शहरी क्षेत्रों में जहां कहीं कोविड गाइडलाइन अथवा सार्वजानिक आयोजन संबंधी निर्देशों का उल्लंघन हो रहा है उसकी भी सूचना उपरोक्त दूरभाष नंबरों पर दी जाए. जिन स्थानों पर क्वेरंटाइन अथवा आइसोलेशन का उल्लंघन किया जाता है वह जानकारी भी दी जाए ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके .
उन्होंने कहा है कि शहरी क्षेत्रों अथवा गाँवों में अधिकारियों के साथ व्हाटसेप ग्रुप बना कर भी ऐसी सूचनाएं शेयर की जाएं .
मुलताई ,साई मन्दिर के पीछे तिलकवार्ड निवासीअजय हारले 17 दिनों से गुम सुदा
मेरे पति अजय हारले का हुलिया इस प्रकार है उम्र करीब 42 साल, रंग सावला चेहरा लंबा, ऊंचाई 5.4 फीट करीबन, नीले रंग की टीशर्ट एवं काले रंग का फुलपेंट पहने है मुह मे लाल रंग का मास्क लगाये है, बांये हाथ की कलाई मे पुराना जले का निशान है। आज दिनांक तक मेरे पति की तलाश करते रहे नही मिलने पर आज थाना की गई है
सूचनाकर्ता शांति पति अजय हारले जाति मेहरा उम्र 38 साल निवासी साई मंदिर के पीछे तिलक वार्ड मुलताई ने अपने भाई उमेश कोल्हे के साथ थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि मेरे दो बने एक लड़का एवं एक लड़की है।
महिला का कहना है कि मेरे पति अजय हारले भारत स्टील विक्रेता अजय मुरारी सेठ की दुकान मुलताई पर पिछले करीब 6 साल से हमाली का काम करते आ रहे है वे दिनांक 13.04.2021 को सुबह करीबन 10.00 बजे मेरा पति मेरे से बोला कि मुरारी सेठ की गाडी बैतूल रोड में खड़ी है मैं उसको खाली करके 12.00 बजे तक वापस आता हूँ कहकर घर से निकले था जो वापस नहीं आया है फिर मैंने मुरारी सेठ के घर जाकर पता किया तो उन्होने बताया कि अजय हमारे घर काम पर नहीं आया है फिर हमने मुलताई के आसपास गांव एव रिश्तेदारी मे पता किया कोई पता नहीं चला।
मुलताई थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया वहां से आश्वस्त कराया गया जल्द कर्यवाही की जाएगी
ओर हमारी ओर से आप सभी पाठकों से गुजारिश है कि जिस किसी को भी इन सज्जन के बारे में जानकारी मीले या जहाँ भी दिखे हमे अवश्य अवगत कराएं
बैतूल – मुलताई थानाक्षेत्र के ग्राम कामथ में हुए दोहरे हत्याकांड में मुलताई पुलिस को सफलता मिली है और 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर दोहरे हत्यकांड का खुलासा कर दिया है| कलयुगी बेटे ने ही माँ और भांजी की थी हत्या| 15 मार्च को मुलताई के ग्राम कामथ में एक मकान में एक महिला व एक बच्ची का शव मिला था जिससे इलाके में सनसनी फैल गई थी |तभी से पुलिस कातिलों की तलाश कर रही थी आखिरकार 23 मार्च को पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया|
पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी सीमाला प्रसाद ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि मृतिका जसवंती बाई फारेस्ट विभाग के केम्पस अपने बेटे और नातिन के साथ रहती थी और तीन जगह काम कर अपना घर चलाती थी लेकिन उसका बेटा रवि पवार कोई काम नही करता था और हमेशा अपनी माँ से पैसों की मांग करता रहता था| इसी बात को लेकर लड़ाई होते रहती थी और रवि हत्या की घटना के तीन दिन पहले घर छोड़कर चला गया था |
पुलिस जाँच के दौरान पाया गया कि मृतिका जसवतीबाई एव उसकी नातिन 11 साल की पलँग पेटी पर खून से लतपथ मृत अवस्था में फारेस्ट कालोनी के मकान मे पडे हुये पाये गये दोनों मृतिकाओ को सिर में गंभीर चोट होने से प्रथम दृश्या हत्या का मामला पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्र धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया विवेचना के दौरान संपूर्ण तथ्यों की जाँच पर पाया गया कि मृतिका का लडका रवि पवार तथा उसका मामा ससुर दिलिप पाटील एव कलारी में काम करने वाला मदनसेन तीनो ने मिलकर अपराधिक षडयंत्र के तहत दिनांक 14-15 मार्च की मध्यरात्रि में घातक हथियार से वार कर हत्या की गयी थी|आरोपीयो द्वारा हत्या करने का कारण बताया गया कि रवि पिछले चार माह से कोई काम नहीं कर रहा था उसकी माँ मृतिका जसवती द्वारा खर्चा देने से मना कर दिया गया था एवं घटना दिनॉक से चार दिन पूर्व रवि उसकी पत्नि एवं ढाई माह के बच्चे को माँ द्वारा घर से बाहर निकाल दिया गया था । इसी बात से नाराज होकर रवि ने उसके मामा ससुर दिलिप को यह बात बतायी तो उसको भी अपनी भांजी की परेशानी देखी नहीं गयी । एक हत्यारे से थे मृतिका के अवैध संबन्ध मृतिका कलारी के आफिस में पिछले पांच साल से खाना बनाने का काम कर रही थी इसी दौरान उसकी कलारी में काम करने वाले मदन सेन से अवैध संबंध हो गये थे । वह बार – बार फोन लगाकर मदन को परेशान करती थी और एक पत्नी की तरह दबाव बनाती थी । इसी बात को लेकर मदन काफी तंग हो गया था परिवारिक कलह होने लगे थे । इन्हीं बातो को लेकर तीनो ने मिलकर योजना बद्ध तरीके से दिनांक 14-15 मार्च की रात मे हथोडी एवं मुसल से मृतिका जसवंतीबाई एव नाबालिक नातिन को सोते समय सिर में प्रहार कर हत्या कर दी एवं नातिन का मोबाईल एवं मृतिका का मंगलसुत्र पायल भी निकालकर ले गये । जिसमें मंगल सुत्र एवं पायल आरोपीयों से बरामद किये गये तथा आरोपी रवि पवार से घटना में प्रयुक्त हथोड़ी एवं आरोपी मदन सेन से लोहे का खलबत्ता बरामद किया गया है । उक्त प्रकरण में आरोपी रवि पिता स्व . सुरेन्द्र पवार उम्र 25 साल नि जलाराम मंदिर के पास कामथ । मुलताई , दिलीप पिता वामनराव पाटील उम्र 30 साल निवासी परसोडी ,मदन पिता ननिलाल सेन उम्र 37 साल निवासी ग्राम बसोन पोस्ट थाना बन्डा तहसील बन्डा जिला सागर हाल जलाराम मंदिर कामथ मुलताई को उक्त हत्या के प्रकरण में गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया है/इस अंधे दोहरे हत्या कांड केस को सुलझाने में एसडीओपी महोदय मुलताई सुश्री नम्रता सोधिया के नेतृत्व में टीम गठीत की गयी । टीम मे थाना प्रभारी मुलताई सुरेश सोलंकी थाना प्रभारी आमला सुनिल लाटा थाना प्रभारी बोरदेही प्रवीण कुमरे एव मुलताई थाना स्टाफ की अहम भूमिका रही/
शाहपुर में कोयला खनिज के अवैध उत्खनन पर छापामार कार्रवाई
मुलतापी समाचार
बैतूल कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस द्वारा कोयला खनिज के अवैध उत्खनन की जांच हेतु गठित दल द्वारा शुक्रवार को कोयल खनिज के अवैध उत्खनन पर छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध उत्खनित कोयला सहित अन्य सामग्रियां जब्त की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जांच दल द्वारा शुक्रवार को ग्राम टेमरू में तवा नदी के किनारे के क्षेत्रों में गुफा बनाकर किए जा रहे कोयले के अवैध उत्खनन की जांच की गई। जांच में दल द्वारा अवैध उत्खनन गुफाओं के अन्दर प्रवेश कर अवैध उत्खनन के लिए उपयोग होने वाली पानी खींचने की एक मोटर, सात वॉल कटर, सात सब्बल, भारी संख्या में गैती फावड़े आदि जब्त किए गए। साथ ही चार ट्रैक्टर ट्राली कोयला एवं गुफा के बाहरी क्षेत्र से तीन डम्फर कोयला जब्त किया गया। जांच दल में सहायक कलेक्टर श्री तन्मय शर्मा, खनि अधिकारी श्री ज्ञानेश्वर तिवारी एवं खनि निरीक्षक श्री व्ही के वशिष्ट शामिल रहे। अनुविभागीय राजस्व अधिकारी शाहपुर श्री अनिल सोनी के निर्देशानुसार कार्रवाई में जब्त कोयला एवं औजार आगामी कार्रवाई हेतु सुरक्षा की दृष्टि से तहसील कार्यालय परिसर शाहपुर में रखा गया है।
अफीम तस्कर का अंतरराष्ट्रीय तस्करों से कनेक्शन भी हो सकते हैं
मुलतापी समाचार
मुलतापी में अफीम तस्करी का गोरख धंधा करने वाले अफीम तस्कर मग सिंह उर्फ मगन सिंह राजपुरोहित की अचल संपत्ति की जांच कर अचल संपत्ति पर जमींदोज करने की कार्रवाई किए जाने की मांग जन आंदोलन मंच ने की है सोमवार को जन आंदोलन मंच के अनिल सोनी, रजनीश गिरे, शमीम खान , श्रावण वाघमारे, महेश शर्मा, राजेश तायवाड़े, टीकाराम मंडले , गुलाब राउत सहित अन्य सदस्यों ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को संबोधित ज्ञापन एसडीओपी नम्रता सोंधीया को सौंपा ज्ञापन में बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अवैध धंधे करने वाले और नशे का कारोबार करने वाले माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के साथ माफियाओं की अचल संपत्ति मकान आदि को जमींदोज किया जा रहा है इसी अभियान के तहत अफीम तस्कर मगन सिंह राजपुरोहित की अचल संपत्तियों की जांच की जाए और अचल संपत्तियों को जमींदोज किया जाए ज्ञापन में बताया कि अफीम तस्कर ने बीते कुछ सालों में करोड़ों की अचल संपत्ति खरीदी है संपत्ति खरीदने के लिए बताए गए आय के स्रोत की भी जांच की जाए साथ ही अफीम तस्कर द्वारा संचालित बीकानेर मिष्ठान भंडार और गोडाउन में रखी गई मिठाइयों की जांच की जाए मिठाई में अफीम आदि तो नहीं मिलाई गई है इसकी जांच के लिए तत्काल दुकान को सील किया जाए साथ ही अफीम तस्कर के तार राजस्थान से जुड़े हैं इन परिस्थितियों में जोधपुर बॉर्डर से पाकिस्तान की सीमा लगी होने से कहीं अफीम तस्कर का अंतरराष्ट्रीय तस्करों से कनेक्शन तो नहीं जुड़ा है इसकी भी जांच करने की मांग जन आंदोलन मंच ने पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर से की है
मिठाई की आड़ में अफीम बेचने वाले को पुलिस ने दबोचा,केडबरी चाकलेट के रैपर में चला रहा था नशे का कारोबार,30 हजार में बिकती है एक केडबरी चॉकलेट
बैतूल ।मुलताई में राजस्थान के फेमस ब्रांड बीकानेर मिस्ठान भण्डार की आड़ में नशे का कारोबार करने वाले एक कारोबारी को अफीम की चाकलेट के साथ पकड़ा है ।केडबरी चाकलेट के रैपर में पैक कर बेचने का काम किया करता था जिसे मुखबिर की सूचना पर अफीम के साथ पकड़ा है । पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रकारों से रूबरू होते हुए एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मुलताई निवासी मगसिंह राजपुरोहित सफेद रंग की इनोवा कार MP48/BC /3001 मुलताई से परसोडी रोड बैतूल बाजार की तरफ निकला है एडिशनल एसपी श्रद्धा जोशी, एसडीओपी नीतेश पटेल मार्गदर्शन में एक टीम बनाकर चैकिंग लगाई इस गाड़ी को रोक कर चैक किया गया तो उसमें सीट के नीचे एक कार्टून रखा हुआ था जिसमे बहुत अधिक मात्रा में केडबरी चाकलेट के रैपर के अंदर मादक पदार्थ अफीम रखा हुआ था । कार ड्राइवर सुरेश पवार ओर मगसिंह राजपुरोहित से पूछ ताछ पर दुकान ओर मिठाई कारखाने से भी पुलिस ने बड़ी मात्रा में अफीम बरामद की है ।अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में अफीम कीमत 2 करोड़ रुपये आंकी गई है ।
ऐसे होती थी पैकिंग । एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि पूछताछ में बताया कि केडबरी चाकलेट से बिना रैपर फाड़े पिन की मदद से रैपर खोलते थे और फिर उस मे अफीम भरकर दोबारा पैक कर के बेचा करते थे । 30 हजार की एक चाकलेट पुलिस को पूछताछ में मगसिंह राजपुरोहित ने बताया कि 10 से 13 ग्राम की इस चॉकलेट को दुकान से तीस हजार ओर जगह पर पहुंचा कर देने पर रिसक फेक्टर के हिसाब से कीमत वसूली जाती थी । मुखबिर तंत्र हुआ मजबूत । बैतूल पुलिस अधीक्षक ने माना कि लगातार हो रही कार्यवाही के पीछे मुखबिर तंत्र का मजबूत होना है ।पहले सूचनाएं नही मिलती थी अब छोटी छोटी सूचनाएं हमे प्राप्त हो रही है जिससे जिले में बड़ी बड़ी कार्यवाहियां हो रही है ।
पुलिस टीम होगी पुरुस्कृत एसपी सिमाला प्रसाद में अफीम पकड़ने वाली टीम को रिवार्ड दिलाये जाने पर कहा कि निश्चित ही टीम में शामिल टीआई आदित्य सेन,टीआई संतोष पन्द्रे, टीआई अनुराग प्रकाश,टीआई सुरेश सोलंकी,टीआई एस एन मुकाती,एसआई राहुल रघुवंशी,एसआई बीएस तोमर,एसआई बीएल उइके ,आरक्षक अंकित,आरक्षक मयूर तावरे, आरक्षक नीलेश सोनी,आरक्षक नितिन, आरक्षक जितेंद्र ,आरक्षक आशुतोष, आरक्षक सुरेंद्र, आरक्षक मनोज,आरक्षक योगेश, समेत हर्षवर्धन को आईजी नर्मदा पुरम से रिवार्ड दिलवाया जाएगा ।
मुलताई थाने में सरेआम रिश्वत खोरी ,आपसी समझौते के लिए आरक्षक ने की पैसों की मांग पैसे देते हुए हुआ स्टिंग ऑपरेशन वीडियो हुआ वायरल
मुलतापी समाचार
मुलताई थाने में आपसी समझौते के लिए आरक्षक ने की पैसों की मांग पैसे देते हुए हुआ स्टिंग ऑपरेशन वीडियो हुआ वायरल
आज एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें मुलताई थाने में पदस्थ आरक्षक ने समझौते करवाने के लिए आवेदक पक्षों से पैसों की मांग की तथा पैसे भी लिए तथा बचे हुए पैसे बाद में देना तय हुआ हैरतअंगेज रिश्वतखोरी का ये मामला जैसे ही सामने आया लोग हैरत रह गए और तरह-तरह की बातें पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर करने लगे
देखे क्या है पूरा मामला
मूलताई पुलिस थाने में 2 फरवरी की शाम एक आपसी लड़ाई झगड़े के मामले में जब आपसी समझौता हो गया उस पर आरक्षक महेश भलावी द्वारा अपने उच्च अधिकारी के इशारे पर समझौता करने वाले दोनों पक्षो से पैसों की मांग की गई।
आवेदक पक्ष ने 100 रुपए नगद ओर बाकी के पैसे दूसरे दिन देने का वादा किया तब ही उन्हें थाने से छोड़ा गया।
लेकिन यह पूरा मामला वीडियो कैमरे में रिकार्ड हो गया, ओर इसकी शिकायत जिला अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी मूलताई से शिकायत कर इस तरह के कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने को कहा गया है।
एसडीओपी मुलताई का कहना
इस पूरे वायरल वीडियो के बारे में जब मुलताई एसडीओपी नम्रता सोंधिया से जब हमने बात की तो उनका कहना है कि हमारे पास भी यह वीडियो अभी प्राप्त हुआ है इस पूरे वीडियो की जांच कराई जाएगी और मैं खुद इस मामले को देखती हूं उसके बाद ही कुछ कह सकती हूं
मुलताई, पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद जी के व्दारा जिले में यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान अति.पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल श्रीमति श्रध्दा जोशी एवं एसडीओपी मुलताई सुश्री नम्रता सोधिया जी के मार्गदर्शन मे मुलताई थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी के निर्देशन मे मुलताई नगर के मासोद तिराहा पर यातायात सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सैंटा क्लाज के द्वारा चाकलेट वितरित कर सड़क सुरक्षा का पालन करने एवं यातायात नियमों के संबंध में जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया गया उक्त कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब के दीपेश बोथरा एवं नगर सुरक्षा समिति के अध्यक्ष नानेश्वर, सुदामा आदि सदस्य भी मौजूद थे।
कार्यक्रम मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री नम्रता सोधिया मुलताई, थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी , यातायात प्रभारी गजेंद्र केन बैतूल, लायंस क्लब दीपेश बोथरा नगर रक्षा समिति के अध्यक्ष नैनेश्वर वानखेडे सुदामा आदि सदस्य एवं यातायात स्टॉप, पुलिस थाना मुलताई सराहनीय भूमिका रही।
बैतूल जिले में जुआ धर पकड़ अभियान मुलतापी पुलिस का कारनामा
12 जुआरियों को 15100 की फड़ जप्त कर मुलताई पुलिस ने पकड़ा
मुलतापी समाचार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद जी के व्दारा जिले में अवैध जुआ के विरुद्ध धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान अति.पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल श्रीमति श्रध्दा जोशी एवं एसडीओपी मुलताई सुश्री नम्रता सोधिया जी के मार्गदर्शन मे दिनांक 22.12.20 को थाना प्रभारी मुलताई श्री सुरेश सोलंकी के निर्देशन मे जरिये मुखबीर से सूचना की मिली कि 47 ढाबे के पीछे बिरूल रोड पर अवैध रूप से जुआ होने की सूचना लगातार प्राप्त होने पर हमराह स्टॉप मय गवाहों के मौके पर जाकर दबिश दिया जुआ खेलते रंगे हाथों 12 लोगों को पकडा गया जिनसे नाम पता पूछा गया तो अपना नाम (1) आरिफ उर्फ मुस्तकीम पिता जूमेर उम्र 22 साल निवासी मुलताई (2) सगीर शाह पिता बल्लू शाह उम्र 40 साल निवासी मुलताई (3) बबला उर्फ शहराज खान पिता रशीद खान उम्र 27 साल निवासी मुलताई (4) पंकज पिता साहेबराव डोंगरे 29 साल निवासी मुलताई (5) रफीक शाह पिता लल्ली शाह 40 साल निवासी मुलताई (6) फिरोज पिता शेख रफीक 29 साल निवासी मुलताई (7) शेख सरवर उर्फ गोलू पिता शेख सक्रू 24 साल निवासी मुलताई (8) भगवत पिता बन्ने देशमुख 49 साल निवासी मुलताई (9) अमर पिता मिथुन हलद्वार 24 साल निवासी मुलताई (10) रफीक पिता सफीक खान 45 साल निवासी मुलताई (11) रवि और रविंद्र पिता महादेव पवार 26 साल निवासी मुलताई (12) नीलेश पिता शंकर 32 साल निवासी मुलताई को पकड़ कर उनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते एवं उनके पास एवं फड़ से ₹15100 जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी , सहा उपनिरीक्षक रणधीर सिंह राजपूत, आरक्षक प्रदीप , आरक्षक बिशन आरक्षक रोहित आरक्षक नीलेश प्रधान आरक्षक रविंद्र की सराहनीय भूमिका रही।
ऑटो से कच्ची महुआ की शराब का परिवहन करते 3 युवक पकड़ाए
ऑटो जब्त,तीनों युवकों पर केस दर्ज
ऑटो से कच्ची शराब का अवेध परिवहन कर रहे 3 युवकौं को पुलिस द्वारा कामथ तिराहे पर वाहनों की चेकिंग के दौरान पकड़ने मे सफलता हासिल की है। टीआई सुरेश सोलंकी ने बताया सोमवार रात मे मुखबिर से सूचना मिली कि तीन युवक ग्राम दुनावा की ओर से ऑटो से शराब लेकर आ रहे हैं। सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक एमएल गुप्ता, आरक्षक शिवम,सुनील,मिथिलेश,वाहन चालक प्रधान आरक्षक रविन्द्र नागले ग्राम कामथ तिराहे पर पहुंचे। और वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान सामने से आ रहे ऑटो को रोकने का प्रयास किया तो ऑटो चालक ऑटो लेकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर रोका। चालक ने अपना नाम पवन पिता सुरेश पवार 26 साल निवासी गांधी वार्ड निवासी बताया उसके साथ नवीन पिता गणेश एवं अंकुश पिता शंकर निवासी गांधी वार्ड भी ऑटो में सवार थे। ऑटो में जांच के दौरान दो बड़े ट्यूब मे और चार केन में अवैध कच्ची शराब भरी थी। पुलिस द्वारा तीनों युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 9 हजार 8 सौ रूपए कीमत की 98 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं ऑटो जब्त कर पवन,नवीन और अंकुश के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।