
बैतूल – बैतूल जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री एम. एल. त्यागी जी का स्थानांतरण उनके मूल विभाग में हो जाने के कारण (पदस्थापना भोपाल) सजाक्स एवं एससी एम्पलाई वेलफेयर सोसाइटी बैतूल के श्री एस.ब्राह्मणे एवं श्री आर के विजयकर के साथ अन्य पदाधिकारियों ने उनके सरकारी निवास पहुंचकर पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। श्री एम.एल. त्यागी जी के कार्यकाल में बैतूल जिला पंचायत को मनरेगा के अंतर्गत राष्ट्रीय पंचायत का पुरस्कार बैतूल जिला पंचायत को प्राप्त हुआ था, उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्यों को बैतूल सदैव याद रखेंगा।

श्री एम एल त्यागी जी सहज, सरल, मृदुभाषी, व्यवहारकुशल, ओजस्वी व्यक्तित्व, प्रखर- वक्ता, विशिष्ट कार्य शैली, कुशल प्रशासनिक क्षमता, के अलावा शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक हितग्राही को प्राप्त हो इस पर विशेष ध्यान उनके द्वारा दिया गया। संगठन के जिलाध्यक्ष एस ब्राह्मणे ने श्री एम एल त्यागी जिला पंचायत सी.ई.ओ. बैतूल को एक अच्छे इंसान के साथ-साथ, प्रशासनिक क्षेत्र के कुशल प्रशासक बताया, पर्यावरण प्रेमी योग-साधक के साथ-साथ प्रखर व्यक्तित्व, चिंतक, दूरदर्शी एवं कुशल प्रशासक के रूप में उन्हें जिला बैतूल हमेशा याद रखेगा। संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष श्री आर.के. विजयकर ने भी अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिला पंचायत सीईओ साहब एक अच्छे विचारक, चिंतक, दूरदर्शी और प्रशासक रहे हैं। उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य को देखते हुए ही बैतूल जिला पंचायत को मनरेगा के अंतर्गत राष्ट्रीय जिला पंचायत पुरस्कार से नवाजा गया था। संगठन की श्रीमती उषा सातनकर ने कहा कि एक अच्छे अधिकारी हमारे बीच मे से जा रहे हैं, उनकी कार्यशैली को हमेशा याद रखा जाएगा। वे जहां भी रहे स्वस्थ रहें ,तंदुरुस्त रहें, और जो उन्हें जिम्मेदारी मिली है उसके निर्वहन के लिए अग्रिम एवं अनंत शुभकामनाएं साथ ही आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की मंगल कामना हम सभी करते हैं। दृष्टि एजुकेशन प्वाइंट सदर बेतूल के संचालक श्री कमलेश निरापुरे ने एम एल त्यागी साहब को एक अच्छा इंसान बताया।श्री गजानन पंडाग्रे भी इस अवसर पर उपस्थित थे।अंत में स्मृति चिन्ह स्वरूप संगठन की ओर से पुण्य सलिला मां ताप्ती का फोटो फ्रेम सुनहरी यादों के रूप में उन्हें भेंट किया गया।
श्री एम एल त्यागी साहब ने संगठन के प्रति आभार मानते हुए सबका धन्यवाद किया।