
मुलतापी समाचार
मुलताई । किसान इन दिनों अपनी फसल को लेकर परेशान है, क्षेत्र में अतिव्रष्टि होने के कारण ,फसले बुरी तरह से बर्बाद हो चुकी है । जिसकी वजह से आज क्षेत्र का किसान हताश है । किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर है । प्रदेश की किसान विरोधी शिवराज की भाजपा सरकार ने किसानों के खाते में दस रुपये से लेकर पचास रुपये बीमा राशि डाल कर किसानो के साथ मजाक किया है ।
किसानों के साथ हुए इसे बर्ताव से किसानों की भावनाओ को गहरा आघात पहुंचा है ।किसान अपने आपको ठगा सा महसुस कर रहा है । 1200 रुपये से 1500 रुपये की बीमा राशि प्रीमियम राशि देकर भी बीमा कम्पनी द्वारा 40 रुपये से लेकर 50 रुपये त क मुवावजा दिया गया है । अगर चार दिन में मुवावजा नही दिया गया तो किसानों द्वारा उग्र आंदोलन किया जावेगा ।
ज्ञापन देने के लिए ग्रामीण क्षेत्र से इस अवसर पर अजय बारस्कर , भाऊराव पाटनकर , सुभम बर्डे, अभिषेक बोड़खे, अशोक झरबड़े , अनवर पटेल, राहुल पाटनकर, कमलाकर बारस्कर, गुलशन धाकड़, स्वराज हरोडे एवं अन्य किसान उपस्थित थे ।
- बैतूल जनपद की 77 ग्राम पंचायतों का आरक्षण की स्थिति
- नगरपालिका चुनाव 15 वार्ड की आरक्षण प्रक्रिया पूर्ण, पिछड़ा वर्ग के वार्डों की संख्या 5
- बैतूल नगरपालिका का आरक्षण, 33 में से 16 महिलाओं के लिए आरक्षित
- ग्राम पंचायत आरक्षण प्रभातपट्टन, देखे किस गाँव में कौन बनेगा सरपंच।
- ग्राम पंचायत आरक्षण मुलताई, देखे किस गाँव में कौन बनेगा सरपंच