
14 लोगों मौत 50 लोगों की गंभीर हालत

वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से आए विमान में कुल 191 यात्री बैठे थे प्लेन में
केरल के कोझीकोड में रनवे पर विमान के फिसलने का मामला सामने आया है. कोझीकोड के करीपुर हवाई अड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान उतरते समय रनवे पर फिसल गया. यह विमान दुबई से यात्रियों को लेकर आ रहा था. बताया जा रहा है कि विमान में 191 यात्री सवार थे. फिलहाल, विमान के फिसलने के कारणों का पता नहीं चल सका है. इस घटना में कितने लोग हताहत हुए हैं, इसकी अभी तक कोई सूचना नहीं है. यह हादसा भारी बारिश के बीच रात 7 बजकर 40 मिनट के बाद हुआ. मौके पर मौजूद कर्मचारी बचाव कार्य में लगे हुए हैं.
https://twitter.com/ANI/status/1291769860897136640?s=20https://twitter.com/ANI/status/1291769860897136640?s=20