बैतूल व मुलताई में निकले रहे सबसे ज्यादा संक्रमित व्यक्ति
*इस बार कोरोमा का जो संक्रमण देखने में आ रहा है वह बहुत ही घातक है। जो संभलने का मौका नहीं दे रहा है। अतः बचाव में ही सुरक्षा है। इसका सभी शहर एवं ग्रामवासी ध्यान रखें और निर्देशों का पालन जरूर करें।*
सावधान रहें
मुलतापी समाचार
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बैतूल द्वारा आई.डी.एस.पी.से प्राप्त जानकारी के अनुसार 244 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जानकारी इस प्रकार दी गई है – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुलताई के अंतर्गत 51 पॉजिटिव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभात पटट्न के अंतर्गत 08 पॉजिटिव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली के अंतर्गत 03 पॉजिटिव,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैंसदेही के अंतर्गत 08 पॉजिटिव,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आठनेर के अंतर्गत 26 पॉजिटिव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमपुर के अंतर्गत 09 पॉजिटिव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमला के अंतर्गत 24 पॉजिटिव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेहरा के अंतर्गत 25 पॉजिटिव, जिला चिकित्सालय बैतूल के अंतर्गत 52 पॉजिटिव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी के अंतर्गत 15 पॉजिटिव एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर के अंतर्गत 23 पॉजिटिव आये हैं |
बैतूल– सितंबर माह के तीसरे सप्ताह में कोरोना संक्रमण ने पूरे जिले में कोहराम मचा दिया है और इसकी तेज रफ्तार दिनोंदिन बढ़ती ही जा रही है। रविवार को खबर लिखे जाने तक जहां कुल 45 कोरोना पाजिटिव मिलने की सूचना है। वहीं इसकी चपेट में रविवार को आमला-सारनी भाजपा विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे के आने की खबर भी मिली है। उल्लेखनीय है कि जिले की पांचों विधानसभाओं के विधायकों के परिवार में कोरोना ने अपनी दस्तक दे दी है। मुलताई विधायक सुखदेव पान्से के पॉजिटिव आने के बाद भैंसदेही विधायक धरमूसिंह व घोड़ाडोंगरी विधायक ब्रम्हा भलावी पाजिटिव मिले, वहीं बैतूल विधायक निलय डागा की धर्मपत्नि कोरोना पॉजिटिव हुई थी। अब आमला-सारनी विधायक डॉ पंडाग्रे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। दो दिन पहले विधानसभा जाने के लिए डॉ पंडाग्रे ने टेस्ट करवाया था तो उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। श्री पंडाग्रे के निजी सचिव अर्पण त्रिवेदी ने बताया कि परसों एंटीजन टेस्ट से कराई गई जांच में उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई थी, किंतु शनिवार को उन्हें बुखार आने पर आज रविवार दोबारा ट्रू-नेट मशीन द्वारा कराई जांच में नतीजा पॉजिटिव आया है। विधायक श्री पंडाग्रे की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने स्वयं को होम आइसोलेट करते हुए संपर्क में आए लोगों से जांच करवाने की अपील की है। साथ ही आमजन से इस कोरोन पीक टाइम में विशेष एहतियात बरतने की अपील भी की है। गौरतलब है कि विधायक द्वारा शनिवार को जनपद परिसर में आयोजित वन अधिकार पट्टा वितरण कार्यक्रम में पट्टों का वितरण किया था। उन्होंने फिर रतेड़ा कला पंचायत में एक भूमिपूजन भी किया था और उसके बाद जिला अस्पताल में भी आक्सीजन सप्लाई मशीन की जांच करने पहुंचे थे।
चिचोली में सीहोर से लौटे युवक की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई
मुलताई के अम्बेडकर वार्ड में एक व्यक्ति जो की पूर्व में कोरोना मरीज के संपर्क में आया था पॉजिटिव आया है ।
जिले में कुल पाॅजिटिव केस 271 हो गए हैं। राहत की बात यह है कि 181 लाेग ठीक होकर घर भी लौट गए हैं। अब एक्टिव केस 74 रह गए हैं।बैतूल शहर के महावीर वार्ड में पाॅजिटिव आया डॉक्टर, जिला अस्पताल में पदस्थ है। आर्यपुरा का डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव : इधर शहर के आर्यपुरा क्षेत्र का एक डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्राइवेट उपचार करने वाला यह डॉक्टर बच्चों का उपचार करता था। लेकिन डॉक्टर महावीर वार्ड में कोरोना पॉजिटिव पाए गए कुछ मरीजों को घर पर बॉटल लगाने गया था। उन मरीजाें की प्राइमरी संपर्क हिस्ट्री में डाॅक्टर के आने के कारण उसका भी सैंपल लिया था। तहसीलदार ओमप्रकाश चोरमा ने बताया आर्यपुरा का एक डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाया गया है। उसके घर के आसपास कंटेंटमेंट एरिया बनाया है।
अधिकांश पाॅजिटिव दूसरे शहर से लौटने वाले : जिले में अधिकतर मामले बाहर से लौटने वालाें के सामने आ रहे हैं। शहर के टिकारी में पटना से लौटा युवक, महावीर वार्ड में विजयवाड़ा से लौटी महिला संक्रमित निकली।
वहीं पाॅजिटिव के संपर्क में आकर टेलीफाेन कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय पुरुष,
पटेल वार्ड निवासी 23 वर्षीय युवक,
पटेल वार्ड निवासी 48 वर्षीय महिला के अलावा
महात्मा फुले वार्ड पाथाखेड़ा की 56 वर्षीय महिला,
हरण्या चिचोली में सीहोर से लौटा 23 वर्षीय युवक पाॅजिटिव पाया गया।
मुलताई में रात में आया पॉजिटिव केस
– मुलताई नगर के आंबेडकर वार्ड में एक युवक जो पिछले दिनों आये कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क आया था तथा उसे भोपाल से गाड़ी में लाया था, वह रविवार को देर रात पॉजिटिव पाया गया| मामले की पुष्टि SDM मुलताई द्वारा की गई|
कोल नगरी की हालत ख़राब कोविड-19 कोरोना वायरस का संक्रमण दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है। कोल नगरी पाथाखेड़ा में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। रविवार सुबह 56 वर्षीय महिला की रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव आई। इससे पहले भी वार्ड नंबर 31 के इसी परिवार के दो सदस्य पॉजिटिव आए हैं। पाथाखेड़ा क्षेत्र में 26 दिनों के भीतर 34 केस सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सतत दौरा किया जा रहा है। फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। इसके अलावा पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क वाले लोगों को चिह्नित कर उनके कोरोना सैंपल लिए जा रहे हैं। रविवार को डॉ. मनोज सूर्यवंशी व उनकी टीम द्वारा वार्ड नंबर 35 में संक्रमित व्यक्ति के संपर्क वाले 18 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए।
Multai – प्रभातपट्टन ब्लाक के ग्राम डोहलनढाना निवासी युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से उसके माता-पिता और दो भाइयों को क्वॉरेंटाइन किया गया है। हालांकि वर्तमान मे युवक भोपाल में निवास कर रहा है। युवक की रिपोर्ट भोपाल में ही पॉजिटिव आई है। प्रभातपट्टन बीएमओ डॉक्टर जितेंद्र अत्रे ने बताया कि युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने की भोपाल से जानकारी मिलने के बाद उसके माता पिता और दो भाइयों को क्वॉरेंटाइन किया गया। युवक 30 मई को ग्राम डोहलन से भोपाल चला गया था। युवक टैक्सी ड्राइवर है। बीएमओ डॉक्टर अत्रे ने बताया कि युवक के माता पिता और भाइयों का सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया है।
सीहोर, मध्यप्रदेश के सीहोर जिले की एक महिला आज भोपाल में कोरोना पॉजिटिव पायी गयी, जिसकी दोपहर अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) वी के चतुर्वेदी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि भोपाल में सीहोर की कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गयी है। इस महिला को कल रात सांस लेने में हो रही तकलीफ के कारण गंभीर हालत में भोपाल भेज गया था। वहां उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके सेंपल लेकर जांच के लिए भेज गए, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पायी गयी थी।
Mumbai: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कम से कम 53 मीडिया कर्मी ऐसे है जिनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है! यह जानकारी मुंबई महानगरपालिका के एक अधिकारी ने दी! उन्होंने बताया कि कोविड -19 की जांच के लिए 16 और 17 अप्रैल को आजाद मैदान में विशेष शिविर लगाया गया था और इस दौरान 171 मीडिया कर्मियों के लार के सैंपल लिए गए थे, जिनमें इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के पत्रकार, फोटोग्राफर और कैमरामैन शामिल थे!
बीएमसी के प्रवक्ता विजय खाबले ने बताया कुल 171 सैंपल में से 53 कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं! उन्होंने बताया कि इनमें से अधिकतर में अभी तक कोई लक्षण नहीं है! खाबले ने बताया सभी संक्रमितों को आइसोलेशन में रखा जाएगा और इसके लिए सही स्थान की तलाश करने की प्रक्रिया चल रही है! उन्होंने बताया कि उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाने की भी कोशिश की जा रही है!
वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को जानकारी दी कि पिछले 36 घंटों में राज्य में कोविड- 19 के 835 नए मामले सामने आए हैं! उन्होंने कहा कि राज्य के कुछ क्षेत्रों में सीमित औद्योगिक गतिविधियों के लिए अनुमति दी गई है, लेकिन इसे संकेत के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए कि कोरोना वायरस का खतरा तनिक भी कम हो गया है! हम अर्थव्यवस्था को फिर से शुरू करने के लिए lockdown के कठोर मानदंडों को कुछ शिथिल कर रहे हैं !
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 1320 के ऊपर पहुंच गई है, अब तक यहां इससे 68 मौत दर्ज हुई हैं, वहीं 69 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। इंदौर में सबसे ज्यादा 892 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, इनमें से 47 की मौत हो चुकी है। दूसरे नंबर पर भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या 192 पहुंच गई है, जिनमें से 6 लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना वायरस का असर मालवा-निमाड़ के जिलों में ज्यादा देखने को मिल रहा है। खरगोन में 8, बड़वानी के सेंधवा में 2 और आगर-मालवा में भी दो नए पॉजिटिव केस सामने आए।