Nh 47 पर गन्ने से भरी ट्राली पलटी बाइक सवार तीन युवकों की हुई मौत
मुलतापी समाचार
बैतूल मप्र- बैतूल मुलताई फोरलेन पर ससुन्दरा के पास गन्ने से भरी ट्राली पलटने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई है आमला थाना क्षेत्र की घटना है| आमला थाना टी आई सुनील लाटा ने बताया कि गन्ने से भरी ट्रेक्टर ट्राली फोरलेन से जा रही थी और ट्राली पलट गई जिसमें मोटरसाइकिल से जा रहे तीनो युवक मोटरसाइकिल सहित दब गए और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई तीनो युवक सांडिया गांव के बताए जा रहे है| गन्ने से भरी ट्राली को मौके से उठाया गया उसके बाद तीनों युवकों के शव बाहर निकाले जा सके है ।