
Multapi Samachar
Betul : ग्रामबानूर के युवाओं ने स्वतंत्रतादिवस के उपलक्ष्य में लाड़ो फाउंडेशन अनिल नारायण यादव के साथ मिलकर गांव में जिन घरों में बालिका है उनके लिये घर की पहचान बेटियों से हो इस दिशा में एक पहल की शुरुवात की जिसमें घरों के आगे बेटियों के नाम की तख्ती लगवाई जिनसे घरों की पहचान बेटियों के नाम से हो सके।
जिसमें लाड़ो फाउंडेशन के अनिल यादव व गांव के महेन्द्र पवांर, विशाल डोंगरे, दीपक पवांर, पंकज पांसे, लक्की डोंगरे, नरेंद्र डोंगरे एवं उप सरपंच मुन्नालाल पाटेकर आदि ने ग्रामिणों से घरों के सामने बेटियों के नाम की तख्ती लगवाने का निवेदन किया जिसमें सबसे पहले उर्वशी योगेंद्र पवार मुनिया बाई नत्थू जी पवांर,ने अपने घर पर तख्ती लगवाई फिर रोशनी रघुनाथ पवांर,गुजंन सुभाष परिहार,रविणा प्रमीला बुआड़े,कल्पना अन्नालाल पवांर के घर के आगे तख्ती लगाई

तथा अन्य ग्रामीणों से निवेदन किया की घर की पहचान बेटियों से हो इस दिशा में सभी कदम बढ़ाये। बताया की इस पहल का मूल उद्देश्य बेटी बढ़ाओं बेटी बचाओं की दिशा में पहल है अनिल नारायण पहलवान लाडो फाउंडेशन बैतूल से आकर प्रेरणा दी