छिन्दवाडा। आईसीएमआर में आज जबलपुर सहित आसपास के जितों से आई 34 रिपोर्ट को टेस्ट किया गया जिसमें की 1 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।पॉजिटिव आई रिपोर्ट छिंदवाड़ा स्थित एक गाँव में रहने वाले युवक की बताई जा रही है।
इंदौर में काम करता है 36 वर्षीय युवक,20 मार्च को आया था छिंदवाड़ा…. जानकारी के मुताबिक छिंदवाड़ा निवासी युवक 20 मार्च को अपने गाँव आया था। युवक को सर्दी-बुखार और खाँसी आने के कारण छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। 36 साल के युवक की आज जबलपुर आईसीएमआर में रिपोर्टटेस्ट हुई जहाँ युवक कोरोना वायरस पॉजिटिव आया है। वर्तमान में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में ही भर्ती
कोरोना वायरस संबंधित आईसीएमआर से मिली आज की रिपोर्ट इस प्रकार है……. अभी तक आईसीएमआर में हुए कुत टेस्ट-186 कुत पॉजिटिव रिपोर्ट-09जबलपुर(08)छिंदवाड़ा(01) आज हुए कुल कोरोना वायरस टेस्ट-34 आज पॉजिटिव रिपोर्ट-01(छिंदवाड़ा)
पवार समाज संघठन ने मान्य राजा भोज जयंती एवम बसंत पंचमी के अवसर पर समाज के प्रतिभावान बछ को सम्मन
मुलतापी समाचार
मनमोहन पवार
विशेष अतिथिजबलपुर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति बिसेन जी के
छिंदवाड़ा में जबलपुर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति जी आदरणीय प्रदीप बिसेन जी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न किया गया जिसमें विभिन्न प्रतिभाओं को उनकी रचनात्मक और उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया बैतूल जिले के कैप्टन एलआर पवार जी को उनके सैनिक सेवा समर्पण और 1965 और 1971 भारत पाकिस्तान के युद्ध में योगदान के लिए इस मंच के द्वारा सम्मानित किया गया बैतूल जिला छत्रिय पवार समाज संगठन ऐसे सारस्वत सामाजिक कार्य को उत्कृष्टता पूर्वक समाज हित हेतु अभिनंदन करता है इस कार्यक्रम में संचालन का कार्य कृष्णा हजारे बैतूल द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में कैप्टन एल आर पवार को सम्मानित किया गया
आदरणीय वल्लभ डोंगरे जी के अथक प्रयास से यह आयोजन एतिहासिक यादगार बन गया,डाँ बिसेन जी ने अपने भाषण में वल्लभ डोंगरे जी को पवार समाज का लोह पुरूष की संज्ञा दी गयी
इस कार्यक्रम में जिला क्षत्रिय पवार समाज संगठन बैतूल से पूर्व क्षत्रिय पवार महासभा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आदरणीय एमआर देशमुख जी कैप्टन एल आर पवार, बीआर पवार, अविनाश देशमु, मोहिते, एवम युवा पवार संघठन से जीवन बुआडे आशीष कोडले, राजेश पवार चेतन देशमुख मनमोहन पवार शिवा पवार एवम सभी स्वजाति बंधुगण कार्यक्रम में बहुसंख्यक संख्या मे उपस्थित हुये
सभी सामाजिक सामाजिक बंधुओं के द्वारा बंधुओं ने अपनी उपस्थिति छिंदवाड़ा में दर्ज कराई जिला छत्रिय पवार समाज संगठन बैतूल छिंदवाड़ा में इस कार्यक्रम में शामिल होकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है ऐसे ही सफल आयोजनों के लिए हम आप सभी के आकांक्षी हैं
पवार समाज को एकजुट कर समाज की सभ्यता, साहित्य, संस्कृति, बोली भाषा , संस्कार और आने वाली पीढ़ी के लिए धरोहर को सहेजने का कार्य भविष्य में सुखद परिणाम जरूर आयेंगे… जैसा कि बिसेन सर ने बताया कि पुरे 52 लाख पवार है… हमे एक जूट होना है… तो वो दिन दूर नहीं की हमारे आने वाले समय राष्ट्रीय भतृहरि विकृम भोज पुरस्कार मे पुरा स्टेज प्रतिभाओ से भरा रहेंगा…
71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर छिंदवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी में ध्वजारोहण करते मध्यप्रदेश शासन में पीएचई मंत्री एवं छिन्दवाडा प्रभारी मंत्री श्री सुखदेव पांसे जी
आज छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर जा रही साईं राम बस का एक्सीडेंट हो गया
आज सुरलापुर के पास मोटरसाइकिल वाले के बस के सामने आ जाने के कारण बस अनियंत्रित होकर चट्टान से टकरा गए उसमें बैठे यात्रीगण घायल है तथा बाइक सवार गंभीर चोटें आई हैं जिसे हर्रई अस्पताल में भर्ती 108 के माध्यम से अस्पताल
दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मिलेंगे कृष्णा डोंगरे
Krishna pawar
Multapi samachar पांढुर्णा। बड़ चिचोली निवासी जितेंद्र डोंगरे के पुत्र कृष्णा डोंगरे नई दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी जी से मिलेंगे। बातचीत करते हुए कृष्णा डोंगरे ने इस आशय की जानकारी दी।
राम शांति विद्या मंदिर पांढुर्णा में अध्ययनरत कक्षा 9 के छात्र कृष्णा डोंगरे द्वारा केंद्र शासन द्वारा निर्धारित विषयों पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया गया था। कृष्णा द्वारा अंग्रेजी में लिखे गए निबंध को शाला द्वारा ई-मेल पर प्रेषित किया गया था। निबंध चयनित होने की सूचना भी ई-मेल पर ही प्राप्त हुई थी। उल्लेखनीय है छिंदवाड़ा से इस निबंध प्रतियोगिता में 5 बच्चे चयनित हुए हैं जिनमें से कृष्णा भी एक सहभागी है। इन सभी चयनित बच्चों के आने-जाने और भोजन तथा आवास की व्यवस्था मध्यप्रदेश शासन द्वारा की जा रही है। कृष्णा 18 जनवरी को दिल्ली के लिए निकलेगा और 24 जनवरी को वापस आएगा। अपनी लेखन क्षमता के बल पर कृष्णा ने जो मुकाम हासिल किया है उससे पूरा समाज गौरवान्वित हुआ है। एक तरह से राजाभोज की परंपरा को ही कृष्णा ने आगे बढ़ाया है। multapisamachar@gmail.com
आंध्र प्रदेश में 12 से 16 जनवरी तक होगी राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता
प्रदेश से चयनित 11 खिलाड़ियों में अदिति भी शामिल
छिंदवाड़ा। कुमारी अदिति पवार दूसरी बार राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग ले रही है। 12 से 16 जनवरी तक आयोजित इस राष्ट्रीय शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता में अंडर-19 की बालिकाएं भाग ले रही है। उल्लेखनीय है फुटबॉल सबसे शक्तिशाली खेल माना जाता है और इसमें दमखम वाले खिलाड़ी ही बेहतर प्रदर्शन कर पाते हैं। कुमारी अदिति पवार ने अपनी प्रतिभा के बल पर यह मुकाम प्राप्त किया है।
गोल्ड मेडल और राज्यपाल अवार्ड द्वारा सम्मानित भी है
एमबीबीएस में गोल्ड मेडलिस्ट और यूनिवर्सिटी टॉपर भी डॉ अमित
Multapi samachar
छिंदवाड़ा। डॉ अमित रहांगडाले पिता श्री अरविंद रहांगडाले सीआईएमएस मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा में सहायक प्राध्यापक और आर्थोपेडिक सर्जन के पद पर कार्यरत है। आप एमएस ऑर्थोपेडिक्स भी हैं। वारासिवनी बालाघाट निवासी डॉ अमित रहांगडाले माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायर सेकेंडरी परीक्षा में पूरे राज्य में तीसरे स्थान पर आए थे। आपकी इस उपलब्धि पर आपको गोल्ड मेडल और राज्यपाल अवार्ड द्वारा सम्मानित किया गया था।
बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी भोपाल में भी आप एमबीबीएस में गोल्ड मेडलिस्ट है और यूनिवर्सिटी टॉपर भी।आप स्टूडेंट यूनियन जीएमसी के अध्यक्ष भी रहे हैं।
अभी तक आपके द्वारा 5000 से ज्यादा टामा और फ्रेक्चर के सफलतापूर्वक ऑपरेशन किए जा चुके हैं। इसके अलावा आपके द्वारा 250 से ज्यादा हिप और नी रिप्लेसमेंट सर्जरी की जा चुकी है।
डॉ अमित रहांगडाले युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा के स्रोत है। निश्चित ही उनकी उपलब्धियों से आज की युवा पीढ़ी सबक लेगी।
26 से 31 जनवरी के बीच आजमपेठ कडप्पा आंध्र प्रदेश में होगी राष्ट्रीय स्तर बालीवाल प्रतियोगिता
शालेय प्रतियोगिताओं में भी राष्ट्रीय स्तर तक खेल चुकी हैं प्रतिमा डोंगरे
मुलतापी समाचार न्यूज़ नेटवर्क छिंदवाड़ा। राजमाता सिंधिया कॉलेज छिंदवाड़ा के बीएससी प्रथम वर्ष में अध्ययनरत छात्रा कुमारी प्रतिमा डोंगरे पिता श्री विजय डोंगरे का महाविद्यालयीन राष्ट्रीय वालीबाल प्रतियोगिता में चयन हो गया है। यह प्रतियोगिता आगामी 26 से 31 जनवरी 2020 के बीच आजमपेठ कडप्पा आंध्र प्रदेश में हो रही है।
कुमारी प्रतिमा डोंगरे वॉलीबॉल, बैडमिंटन और दौड़ में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदर्शन कर चुकी हैं।
उल्लेखनीय है कु प्रतिमा डोंगरे शालेय प्रतियोगिताओं में भी राष्ट्रीय स्तर तक खेल चुकी हैं और अपने गांव उमरानाला स्थित खेल अकादमी के प्रशिक्षक राहुल उरकुड़े और जीतेन्द्र फटिंग के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। स्रोत-खेल प्रशिक्षक राहुल उरकुड़े और जीतेन्द्र फटिंग
अंतर्राष्ट्रीय सुब्रतो कप में भी खेल चुकी है अमिशा
कक्षा सातवीं से कालेज स्तर तक राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में खेल रही है अमिशा
छिंदवाड़ा। फुटबॉल को सबसे शक्तिशाली खेल माना जाता है और राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी कु अमीशा के लिए यह महज एक खेल है। कु अमीशा जब कक्षा 7 में महारानी लक्ष्मी बाई कन्या विद्यालय छिंदवाड़ा में अध्ययनरत थी तभी मणिपुर इंफाल में आयोजित राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में पहली बार भाग लिया गया था। कक्षा 8 में दूसरी बार मुंबई में कक्षा 9 में पुणे में कक्षा 10 में मणिपुर में कक्षा 11में तमिलनाडु में कक्षा 12 में सुब्रतो कप दिल्ली में भाग लिया गया।
कॉलेज में आने पर प्रथम वर्ष में उड़ीसा कटक में आपके द्वारा भाग लिया गया। अभी आप बीकाम अंतिम वर्ष में अध्यनरत है तथा हाल ही में भुवनेश्वर में आयोजित राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लिया गया।
फुटबॉल जैसे शक्तिशाली खेल में अमीशा द्वारा शक्ति दिखाकर समाज का गौरव बढ़ाया गया है। “सुख वाड़ा”आपकी उपलब्धि पर बधाई प्रेषित करते हुए
प्रकाश रबड़े रायपुर द्वारा एंबुलेंस देने की की गई घोषणा
द्वितीय राष्ट्रीय भर्तृहरि- विक्रम- भोज पुरस्कार आयोजन के निमंत्रण पत्र बांटे गए
पांढुर्णा। समाज भवन पांढुर्णा में 19 जनवरी को आयोजित वार्षिक आमसभा में समाजोपयोगी निर्णय लिए गए। जहां अध्यक्ष आदरणीय मारोतराव खवसे द्वारा सामूहिक विवाह कराने का संकल्प दोहराया गया वहीं प्रकाश जी रबड़े द्वारा समाज के लिए एंबुलेंस देने का वादा किया गया। उल्लेखनीय है आज कार्यक्रम में उनका सम्मान भी किया गया। राष्ट्रीय भर्तृहरि-विक्रम-भोज पुरस्कार समिति भारत के सम्मानीय सदस्य नामदेव जी बारंगे का भी इस अवसर पर सम्मान किया गया।
कुमारी लवीना घागरे विशेष तौर पर यहां उपस्थित थी और समाज की प्रतिभाओं का कार्यक्रम में सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ विजय पराड़कर थे। अध्यक्ष भागचंद जी देशमुख द्वारा प्रारंभिक उद्बोधन दिया गया। स्रोत- संतोष कौशिक