आये दिन मासूमो के दुष्कर्म का मामला सामने आ रहे है वही माननीय विशेष न्यायालय अमरवाड़ा जिला छिंदवाड़ा के द्वारा प्रकरण क्रमांक 54/20 थाना अमरवाड़ा के अपराध क्रमांक 480 /20 के आरोपी गण को दोषी पाते हुए आरोपी रितेश और रोहन धुर्वे उम्र 22 वर्ष को धारा 366 भादवि मैं 10 वर्ष का सश्रम कारावास
मानव सेवा ही परम धर्म: किसी का जीवन बचानेे हुतू एक अभिनव पहल
यह बृजभूषण डेहरिया है जिनकी आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है और अस्वस्थ है इनके पैर में एक्जिमा होने के कारण उनके पैर में रिएक्शन हो गया है इनका इलाज एमवाय अस्पताल में किया वहां के डॉक्टरों ने पैर काटने का बताया है पैर में इंफेक्शन बढ़ने के कारण पास बहुत अधिक बन रहा है पैरों के अंदर स्किन चमड़ी गलने लगी है जिसे देखते हुए डॉक्टरों की टीम ने पेर काट कर का इलाज बताया है वह बहुत है इनकी आर्थिक स्थिति बहुत बिगड़ चुकी है लॉकडाउन के समय से यह परेशान है
डहरिया जी छिंदवाड़ा केमूलनिवासी है परन्तु कार्य के अभाव में वह पीथमपुर के प्राइवेट सेक्युरिटी गार्ड का काम किया करते थे । अब वह बीमारी से लाचार पलंग पर ही रहते, जहाँ इनकी धर्मपत्नि इलाज करती है एवं मकान मालिक और मोहल्ले वाले चंदा एकत्रित कर भोजन दवाइयां जुटा कर सहयोग कर रहें है …
मेरा आप सभी से अनुरोध है की इनके परिवार की मदद की जाए और इस पहल को आगे बढ़ाया जाए मुलतापी समाचार धन्यवाद अधिक जानकारी हेतू संपर्क करें स्नेह लता डेहरी पत्नि जी का मों नं. 8718067029 सेंन्ट्रल बैंक बैंक एकाउंट नं. 3318364649
Adhar Card : 2832 3787 0195 Bank Name : Central Bank of India AC No. : 3318364649 IFSC coad : CBIND 0283960 Mobile. No. : 87180 67029
84 लोगों को किया संक्रमित, सेम्पल जाँच के लिए भेजा
Multapi Samachar
Coronavirus in Chhindwara
छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कोरोना वायरस से पहली मौत का मामला सामने आया है, इसी के साथ प्रदेध में मौतों का आंकड़ा बढ़कर 9 हो गया है। जानकारी के मुताबिक ये इंदौर में वाणिज्यकर विभाग में पदस्थ थे, मौत की पुष्टि सिविल सर्जन ने की है। मरीज के पिता भी कोरोना पॉजिटिव हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। इन दोनों के संपर्क में आने वाले 31 लोगों के ब्लड सैंपल लिए जा चुके हैं, वहीं 84 लोगों की सूची तैयार की जा चुकी है। इंदौर से 20 मार्च को छिंदवाड़ा के गुलाबरा आए युवक के आइसोलेट किए जाने के बाद उसके सैंपल जांच के लिए जबलपुर भेजा गया था। जबलपुर से आई रिपोर्ट में युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया और शनिवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। हरकत में आए प्रशासनिक अधिकारियों ने तत्काल ही युवक की मुलाकात किन-किन लोगों से हुई और कहां-कहां वह रूका जिसको लेकर सभी परिचित और रिश्तेदारों के ब्लड़ सैंपल लिए गए।
इन सैंपल को जांच के लिए जबलपुर भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। साथ ही एहतियात के तौर पर दो निजी अस्पताल फिलहाल बंद हैं। शहर को कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगातार प्रशासनिक अधिकारी प्रयास कर रहे हैं। इस प्रयास के चलते रोजाना हर आने और जाने वालों से पुलिस कर्मी पूछताछ कर रहे हैं। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जिले के अलग-अलग स्थान से शहर में आने वालों की स्केनिंग भी करवाई जा रही है।
गुरुवार को केवलारी निवासी एक युवक संदिग्ध अवस्था में जिला अस्पताल में आईसोलेट होने के बाद उसका सैंपल जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजे गए थे। जहां से देर रात में आई पॉजीटिव रिपोर्ट के बाद हरकत में आए प्रशासनिक अधिकारियों ने शुक्रवार को शहर की सारी दुकानें बंद करवा दी तो वहीं आवाजाही पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी।