Multapi samachar india News
जबलपुर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा नई शिक्षा सत्र से कक्षा पहली से दसवीं तक के स्कूलों में साउथ कोरिया की तर्ज पर पढ़ाई कराने का निर्णय लिया गया है वह प्रयोग पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लागू किया जाएगा नई प्रणाली के तहत शिक्षकों को किताबों के साथ-साथ विषय का प्रयोग करके भी अपनों को बताना होगा उल्लेखनीय है कि साउथ कोरिया की शिक्षा प्राणी को दुनिया की सबसे अच्छी प्रणाली माना जा रहा है इस शिक्षा प्रणाली का अध्ययन करने के लिए शिक्षा मंत्री सहित प्राचार्य ने साउथ कोरिया का दौरा किया था स्कूल शिक्षा विभाग नई नई शिक्षा तथा साउथ कोरिया की तर्ज पर पढ़ाई कराने का निर्णय लिया है इस पायलट प्रोजेक्ट में प्रदेश के स्कूल शामिल किए जा रहे हैं शिक्षा विभाग ने स्कूलों की चयन का काम शुरू कर दिया है इस सिस्टम के तहत शिक्षकों को जोड़ी के साथ उस विषय का प्रयोग करके भी बताना होगा इस सिस्टम को स्टीम माड्यूल कहा जाता है इसके तहत विज्ञान तकनीकी शिक्षा इंजीनियरिंग कला और गणित विषय शामिल हैं स्कूल शिक्षा विभाग ने पाठ्यक्रम तैयार करने का काम शुरू कर दिया है
Manoj Agrwal
News editor
Multapi Samachar india