मुलताई में हर चौक चाैराहों पर पसरा रहा सन्नाटा दिखा कोरोना वायरस का डर
जनता कर्फ्यु का सभी जनता ने किया सम्मान दिया घरों से धन्यवााद

मुलताई । आज बस्टेंड पर जनता कर्फ्यू कारण सन्नाटा पसरा रहा कोई भी बस न आई है और न ही यहां से कोई बस चली है जिससें जनता अपने ही स्थान पर रूक गई है । वही 5 बजे बस्टेंड परिसर मेें स्थित मांता केे मंदीर में पुजारी जी और चैले द्वारा घंटी बजाकर आज उन सभी कर्मचारी याेें का धन्यवाद दिया जिन्होंने कर्फ्यु के और महामारी के प्रकोप के डर के बायजुद भी अपना कर्तव्य निष्ठा से हटे नहीं जनता की सेवा करते है
आज जनता कर्फ्यू के समर्थन में कॉरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए मुल्ताई की जनता अपने अपने घरों में रही स्वयं के द्वारा स्वयं के बचाव लिए देश की जनता ने अपना महत्व पूर्ण योगदान दिया । आज हम सब अपने लिए ताली जरूर बजाए और वह सभी कर्मचारी जिन्होंने इस विस्म परिस्थिति में भी अपना कार्य निस्पादित करते रहे उनका धन्यवाद करते है सभी जनता ने 5 बजे उनके लिए शंख नाद, ताली, घंटी, थाली आदि बजाकर धन्यवाद अर्पित किया


मां ताप्ती उदगम स्थल मुलताई में कोई नहीं दिखा मंदीर में प्रवेश निषेध आगामी ओदश तक

जनता कर्फ्यू का असर मुलताई की सुर्यपूत्री मांं ताप्ती उदगम स्थल में भी देखने को मिला यहां भी ताप्ती उदगम स्थल ट्रस्ट समिति द्वारा आगामी आदेश तक ताप्ती मंदीर के प्रमुख द्वार बंद रहेंगे श्रृद्धालुओं बाहर से ही दर्शन करने होंगे
आज मुलताई में जनता कर्फ्यू के कारण लोकल की जनता भी बाहर नहीं कली जब्की आज मुलताई मेें हाट बजार का दिन रहता है जिसे भी नगरपालिका द्वारा स्थगित कर दिया था। आज बजार के दिन में आस पास के पचास गांव अपने व्यापार सब्जी भाजी मनीहारी आदि सामानों खरीदी बिक्री करने आते है । जिसें मोदी जी के निवेदन पर सरकार के प्रयास द्वारा सफल बनाया गया
धारा 144 का पालन आगामी आदेश तक इसी तरह पालन किया जायेगा । आज कलेक्टर महोदय द्वारा जारी सुचना में 31 मार्च तक कर्फ्यूू के दिन बढाया है क्योंकी यह बिमारी है वह एक दिन के प्रयास से संभव नहीं है इस महामारी से बचने के लिए सरकार का आज रविवार का दिन ट्रायल था जिससे पूर्व ही िनिर्धारित कर िलिया गया था परन्तु जनता परेशान हो जाए इसलिए आज शाम को इसकी अवधि समय िसिमा बढाई गई

रेल यात्रीयों से निवेदन है कि वे यात्रा करने न निकले 31 मार्च तक
रेल याता भी इसी तरह 31 मार्च तक बंद कर गई है स्टेशनाेे पर भी आवाजावी बंद कर दी गई है एक यात्री दूसरी यात्री के पास बैठ नही सकता स्टेशनों पर भी
मुलतापी समाचार