
मुलतापी समाचार
नई दिल्ली: दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में सोमवार को फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए! रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.17 आंकी गई! राजधानी की धरती 24 घंटों के भीतर दूसरी बार भूकंप के झटकों से हिल उठी है जिससे लोग दहशत में है! राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप की मध्यम तीव्रता के झटके दोपहर 1:30 बजे महसूस किए गए! रविवार शाम को भी दिल्ली में भूकंप आया था!
उल्लेखनीय है कि भूकंप की अधिक तीव्रता के लिहाज से देश को पांच जोन में बांटा गया है! केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक जीएल गौतम के अनुसार भूकंप का केंद्र उत्तर पूर्व दिल्ली के वजीराबाद क्षेत्र में जमीन से 8 किलोमीटर गहराई में केंद्रित था!
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी रविवार को ट्वीट कर कहा था कि दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए! आशा है सभी लोग सुरक्षित होंगे! मैं आप सभी में से हर एक के सुरक्षित होने की दुआ करता हूं! सोमवार को आए भूकंप के कारण भयभीत लोग अपने घरों से बाहर आ गए! स्थानीय प्रशासन ने अब तक जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिलने की जानकारी दी है!
मुलतापी समाचार