
Breaking news
Multapi samachar
सीएम की आज हुई वीसी के बाद दो कलेक्टर और दो एसपी पर गिरी गाज, अभी हो रहे हैं हटाने के आदेश खबर सूत्रों के हवाले से प्राप्त
जिले के लोव पर्दशन के कारण बैतूल कलेक्टर हटाये गए,
कार्य मे लापरवाही बरतने के कारण, 11 माह के कार्यकाल में ही हटा दिए गए ,
बीजेपी जनप्रतिनिधियों की नाराजगी भी बन है शक्ति प्रमुख वहज
सीएम की कलेक्टर, कमिश्नर कॉन्फ्रेंस के बाद बैतूल कलेक्टर राकेश सिंह और नीमच कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे पर गाज गिरी है और इनके हटाने के आदेश जारी हो रहे हैं। इसी प्रकार
निवाड़ी एसपी वाहिनी सिंह और गुना एसपी राजेश सिंह भी हटाए जा रहे है। गुना सीएसपी टीएस बघेल भी हटाए जा रहे है। बताया गया है कि कार्य में लापरवाही के चलते सीएम ने सख़्त एक्शन लिया है।
कमजोर प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नाराजगी भारी पड़ गई। कलेक्टर-कमिश्नर, आइजी और पुलिस अधीक्षक के साथ वीडियो कांफ्रेंस खत्म होने पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बैतूल कलेक्टर राकेश सिंह और नीमच कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे को हटाने के निर्देश दे दिए। वहीं, बोहरा धर्म गुरू सैयदना साहब का नाम एफआइआर में शामिल करने पर गुना पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह और नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया को हटाने का आदेश दिया। निवाड़ी की पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह को भी हटाने के लिए कहा। इनके तबादला आदेश जारी कर दिए गए हैं । राजेश सिंह और वाहिनी सिंह को पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है जबकि नेहा को भी पुलिस मुख्यालय में उप पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।