Multai News : नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में स्थित बैंकों के सामने बुधवार को लोगों की भीड़ लगी रही। बैंक खुलने के पहले ही खाते से…

Multapi Samachar
मुलताई। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में स्थित बैंकों के सामने आज लोगों की भीड़ लगी रही। बैंक खुलने के पहले ही खाते से राशि निकालने के लिए लोग पहुंच गए थे। बैंक खुलते ही गेट पर लोग झुंड मेें खड़े हो गए। इस दौरान सोशल डिस्टेंस रखना तो दूर की बात लाइन तक नहीं लगाई गई।
इसी तारतम्य में आज दिन शुक्रवार को ग्राम डहुआ में पीएनबी बैंक के सामनें उपभोक्ताओंं की नासमझी देखने को मिली । जिसके तहत ग्रामीण अपने खाते में दल रहें पीएम सहायता राशी चेक करने और निकालने ग्रामीण की संख्या में बैंक पहुंच रहें है। वह बैंकों में घंटाेें समय लगने पर झुंड में चेनल के पास खडें हो जातें है और अपने नाम सुनने का इंतजार करते रहते हैं।
हालांकि जितने लोग आए थे, उन्हें कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की जानकारी थी। इसके बाद भी लोगों ने रुपए निकालने की जल्दी में सोशल डिस्टेंस नहीं रखा। ग्राम डहुआ में एक लोता पीएनबी बैंक है जहां आस पास के गांव के लोग भी पहुचते है और मुलताई नगर के बैंक ऑफ महाराष्ट्र, पंजाब नेशनल बैंक, जिला सहकारी बैंक सहित अन्य बैंकों के सामने खाताधारकों की भीड़ लगी रही।
बैंक कर्मचारी खातेधारकों से दूर-दूर खड़े रहने की समझाइश देते रहे इसके बाद भी लोग एक-दूसरे से सटकर ही खड़े रहे। बैंक पहुंचे अधिकांश उपभोक्ताओं ने मास्क भी नहीं लगाया था। यहीं स्थिति ग्राम दुनावा के पंजाब नेशनल बैंक के सामने की थी। उपभोक्ताओं ने बताया पेंशन, वृद्धावस्था, विधवा पेंशन, उज्जवला की राशि खाते में जमा हुई है। लॉक डाउन के चलते सभी कार्य बंद हैं। ऐसे में राशि की जरूरत होने से लाेग बैंक आए।
मुलतापी समाचार युटयुब चैनल
वीडियो देंखे