मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, बैतूल सहित अन्य 6 जिले शामिल। अत्यधिक भारी बारिश को लेकर प्रदेश के 6 जिलों बैतूल, होशंगाबाद, हरदा, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी जिलों में अगले 24 घंटे अत्यधिक वर्षा होने की चेतावनी दी गई है।
12 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट, 16 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी।
राज्य सरकार ने कोरोना काल में तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के थोक में किए तबादले
मध्यप्रदेश सरकार ने तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के कोरोना काल में थोक में तबादले कर दिए है जिसका असर मध्यप्रदेश के कई जिलों के साथ बैतूल पर भी पड़ा है। जहाँ बैतूल जिले में दो तहसीलदारों के स्थान पर चार नये तहसीलदारों को पदस्थ किया गया है ।
बैतूल तहसीलदार नरेन्द्र ठाकुर को बरहानपुर और अंतोनिया एक्का को भी बैतूल से सिवनी जिले में नवीन पदस्थापना दी गई है।
जबकि बैतूल में होशंगाबाद जिले से देवानंद गजभिये, बरहानपुर से वैद्यनाथ वासनिक, सिगरौली से अशोक डहेरिया और सिवनी से प्रभात मिश्रा को नवीन पदस्थापना दी गई है।
इसी प्रकार नायब तहसीलदार में बैतूल जिले की सुश्री लवीना घाघरे को हरदा और सिवनी के संजय बारस्कर को बैतूल नायब तहसीलदार बनाया गया है।
मनरेगा के कार्यों में लापरवाही बरतने पर जनपद सीईओ चिचोली निलंबित
कमिश्नर श्री रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने की कार्रवाई
नर्मदापुरम् संभाग के आयुक्त श्री रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने मनरेगा के कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में जनपद पंचायत चिचोली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ईश्वर सिंग वर्मा को तत्कार प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। निलंबन अवधि में श्री वर्मा का मुख्यालय जिला पंचायत बैतूल रहेगा। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
IPS सिमाला प्रसाद संभालेंगी बैतूल SP (पुलिस अधीक्षक) का पद
बैतूल एसपी श्री धर्मेंद्र सिंह भदौरिया का तबादला कर दिया गया है। उनके स्थान पर 2011 बैच की आईपीएस सुश्री सीमाला प्रसाद को जिले का पुलिस कप्तान बनाया गया है। इसके पहले वे डिंडौरी की भी कमान संभाल चुकी है। फिलहाल उनका तबादला 23 वी बटालियन से यहां किया गया है। जबकि श्री भदौरिया को सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल बनाया गया है।
सुश्री सीमाला प्रसाद दबंग आईपीएस के तौर पर जानी जाती है जबकि उनका अभिनय से भी गहरा नाता रहा है। उन्होंने फ़िल्म नक्काश और आलीफ़ में किरदार भी निभाया है।
◾मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने विद्यार्थियों के हित में लिया बड़ा निर्णय
◾स्नातक प्रथम, द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षाथियों को अगली कक्षा में दिया जाएगा प्रवेश
◾गत वर्ष/सेमेस्टर के अंकों के आधार पर होगा मूल्यांकन। परीक्षा देने का भी रहेगा विकल्प
कोरोना संकट के मद्देनजर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के हित में बड़ा निर्णय लिया है। अब स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षार्थियों को, बिना परीक्षा दिए, उनके गत वर्ष/सेमेस्टर के अंकों/आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अगली कक्षा/सेमेस्टर में प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षार्थियों के पूर्व वर्षों/ सेमेस्टर्स में से सर्वाधिक अंक प्राप्त परीक्षा परिणाम को प्राप्तांक मानकर अंतिम वर्ष/सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किये जाएंगे। ऐसे परीक्षार्थी जो परीक्षा देकर अपने अंकों में सुधार चाहते हैं, उनके पास परीक्षा देने का विकल्प भी रहेगा। वे आगामी घोषित तिथि पर ऑफलाइन परीक्षा दे सकेंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में कोरोना के परिप्रेक्ष्य में विश्वविद्यालयीन परीक्षाओं के संचालन तथा शालाओं को प्रांरभ करने के संबंध में आयोजित बैठक ले रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा श्री अनुपम राजन, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरूण शमी आदि उपस्थित थे।
शालाएं खोलने के संबंध में 31 जुलाई को समीक्षा उपरांत निर्णय
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में शालाओं को खोलने के संबंध में 31 जुलाई को समीक्षा कर निर्णय लिया जाएगा। 12वीं कक्षा के ऐसे विद्यार्थी जो किसी कारणवश 12वीं की परीक्षा नहीं दे पाए हैं उनके लिए एक बार फिर परीक्षा आयोजित होगी। प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा ने बताया कि अगले हफ्ते से बच्चों को किताबों का वितरण कराने की व्यवस्था की जा रही है।
प्रदेश में स्नातक, स्नातकोत्तर के 17 लाख 77 हजार परीक्षार्थी
प्रदेश में वर्तमान शैक्षणिक सत्र में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर कुल 17 लाख 77 हजार परीक्षार्थी हैं। इनमें स्नातक प्रथम वर्ष में 5 लाख 25 हजार 200, स्नातक द्वितीय वर्ष में 5 लाख 7 हजार 269, स्नातक तृतीय वर्ष में 4 लाख 30 हजार 298, स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर में 01 लाख 72 हजार 634, स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर में 01 लाख 41 हजार 599 परीक्षार्थी हैं। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में परीक्षार्थियों की कुल संख्या 03 लाख 47 हजार 554, जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर में 2 लाख 63 हजार 05, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में 01 लाख 83 हजार 37, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर में 2 लाख 25 हजार 197, महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय छतरपुर में 01 लाख 52 हजार 230, देवी अहिल्या बाई विश्वविद्यालय में 3 लाख 55 हजार 379, अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा में 01 लाख 97 हजार 901 तथा छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय में 54 हजार 697 विद्यार्थी हैं।
10वीं एवं 12वीं के परिणाम जुलाई में अपेक्षित
प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा ने बताया कि प्रदेश में 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं सम्पन्न हो चुकी है, 10वीं के परिणाम जुलाई के प्रथम सप्ताह में तथा 12वीं के परिणाम जुलाई के तृतीय सप्ताह में अपेक्षित है। प्रदेश में लॉकडाउन की अवधि में रेडियो, टी.वी. एवं मोबाइल के माध्यम से शैक्षणिक गतिविधियां संचालित हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा विद्यार्थियों के हित में महत्वपूर्ण घोषणाएँ कहा दसवीं की परीक्षा के शेष बचे पेपर नहीं होंगे।
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने आज प्रदेश के विद्यार्थियों के हित में महत्वपूर्ण घोषणाएँ की हैं। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित की जाने वाली कक्षा 10वीं की परीक्षा के शेष बचे पेपर की परीक्षा नहीं ली जायेगी। जिन विषयों की परीक्षा हो चुकी है, उन्हीं के अंक के आधार पर मैरिट तैयार की जायेगी। बचे हुए विषय के आगे ‘पास’ लिखा जायेगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 12वीं की परीक्षा बच्चों के भविष्य के लिये बहुत महत्वपूर्ण है। बारहवीं का परीक्षा परिणाम उनका भविष्य निर्धारित करता है। बारहवीं की परीक्षा के जो पेपर बचे हुए हैं, उनकी परीक्षा 8 जून, 2020 से 16 जून, 2020 के मध्य आयोजित की जायेगी। सीबीएसई की परीक्षा की तिथियाँ भी घोषित हो गई हैं।
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा है कि निजी स्कूल विद्यार्थियों से केवल ट्यूशन फीस ले सकेंगे। प्रदेश में 19 मार्च से लॉकडाउन रहने के कारण लॉकडाउन समाप्त होने की अवधि तक निजी विद्यालय बंद रहे हैं, इसलिए ट्यूशन फीस के अलावा कोई फीस नहीं ले सकेंगे। विद्यालय चल सके इसलिए ट्यूशन फीस ली जा सकेगी। इसके अतिरिक्त लायब्रेरी, बस, स्पोर्ट्स और अन्य कोई भी शुल्क नहीं लिया जा सकेगा। स्कूल खुलने के बाद विद्यालय अपना फैसला करेंगे।
बैतूल, भोपाल – स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये लागू किये गए लॉक डाउन की अवधि में प्रदेश के विद्यार्थी अपने घर पर नियमित अध्ययन कर सकें, इसके लिये स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सोमवार 11 मई से विशेष शैक्षिक टीवी कार्यक्रम ‘क्लास रूम’ प्रारंभ किया जा रहा है। यह कार्यक्रम प्रति सप्ताह 5 दिन सोमवार से शुक्रवार, दिन में दो बार प्रसारित होगा। जिससे प्रदेश के विद्यार्थी दूरदर्शन के माध्यम से, घर पर रहते हुए नियमित अध्ययन कर सकेंगे।
लोक शिक्षण संचालनालय ने इस कार्यक्रम को दूरदर्शन के सहयोग से, 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं के लिये विषयगत अवधारणों पर तैयार किया है। जिसमें 1 घंटे की समयावधि में विषय की कठिन अवधारणाओं पर रोचक वीडियोज़ का समावेश होगा। प्रति दिन दोपहर 12 से 1 बजे तक कक्षा 10वीं के लिए तथा दोपहर 3 से 4 तक कक्षा 12वीं के लिए कार्यक्रम प्रसारित किये जायेंगे।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इन दूरदर्शन कार्यक्रमों के अलावा भी रेडियो, वाट्सएप एवं लोकल केबल टीवी के माध्यम से कक्षावार और विषयवार रोचक शैक्षिक सामग्री भी विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जा रही है। विद्यार्थी इन सभी कार्यक्रमों के माध्यमों से अपनी पढ़ाई को नियमित रखें। साथ ही विभाग ने पालकों से भी अपेक्षा की है कि, वे कार्यक्रम प्रसारण के समय पर बच्चों को रेडियो, टी.वी., मोबाइल का उपयोग करने दें और बच्चों को घर पर भी अध्ययन के अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराएं।
Raisain स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव में नहीं घुसने दिया
Coronavirus Betul News : Multapi Samachar
बैतूल, रायसेन ।मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के शाहपुर में बनाए गए एकलव्य बालक छात्रावास के क्वारंटाइन सेंटर से दो दिनों के भीतर 16 लोग भाग गए। इस सेंटर में लॉकडाउन शुरू होने के बाद अन्य प्रदेशों से आए 132 लोगों को रखा गया है।
30 मार्च को क्वारंटाइन किया गया था
भागने वालों में गुना और ग्वालियर के लोग हैं। सभी को 30 मार्च को क्वारंटाइन किया गया था। एसडीएम हरसिमरन कौर ने बताया कि कुछ लोगों के भागने की जानकारी मिली है। सभी को यहां रुके हुए 14 दिनों से ज्यादा का समय बीत गया है, इसलिए खतरे जैसी कोई बात नहीं है।संबंधित क्षेत्रों में इसकी जानकारी दी जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव में नहीं घुसने दिया
उधर, एक अन्य घटनाक्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम को मंगलवार दोपहर रायसेन जिले के ग्राम अल्ली के 200 ग्रामीणों ने गांव में नहीं घुसने दिया और घेर लिया। स्थिति बिगड़ती देख टीम को लौटना पड़ा। बता दें कि जिले में मिले 18 पॉजिटिव मरीज में से 10 ग्राम अल्ली के हैं। मरीजों के स्वजनों और गांव में घर-घर का सर्वे करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची थी।
बैतूल – लॉकडाउन के दौरान विनम्र अपील बैतूल ज़िले के समस्त सम्मानीय विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि कोरोना महामारी के रोगथाम हेतु घोषित लॉकडाउन के दौरान मार्च-2020 हेतु जारी विद्युत देयको को आपके घरो तक नहीं पहुंचाया जा सकता है, किन्तु सभी बिल ऑनलाइन उपलब्ध है, उपभोक्ताओं से विनम्र अनुरोध है कि नीचे दिए गए ऑनलाइन पोर्टल/मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग कर अपने विद्युत देयको का भुगतान कर, इस कठिन समय में शासन/प्रशासन को सहयोग करे।
3.Mponline पोर्टल http://mponline.gov.in/Portal/Services/MPEB/Citizen/BillPay/frmBPLHome.aspx के माध्यम से भी बिल भुगतान किया जा सकता है l(बैतुल शहर,सारणी शहर,बैतुल ग्रामीण,खेड़ी,पाढ़र,बैेतुल बाज़ार,आठनेर, सातनेर, भैसदेही,सवालमेंढा,झल्लार वितरण केन्द्रो के अन्तर्गत आने वाले उपभोक्ता इस पोर्टल पर Madhya Kshetra Vidyut Vitaran Company Limited (NGB) ऑप्शन का उपयोग करे ।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने शुरू की Whatsapp पर बिल प्रदान करने एवं Chatbot की सुविधा
भोपाल – मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा अपने सम्माननीय उपभोक्ताओं के लिए उनके Whatsapp नंबर पर बिजली बिल प्रदान करने की सुविधा शुरू कर दी गयी है | गौरतलब है की वर्तनाम में COVID-19 संक्रमण के मद्देनज़र उपभोक्ताओं को ज़्यादा से ज़्यादा ऑनलाइन तकनीक द्वारा बिल प्रदान किया जाने का निर्णय लिया गया है | उपभोक्ताओं को उनके रजिस्टर्ड Whatsapp नंबर पर हर माह बिजली का बिल उपलब्ध कराया जायेगा जिससे कि उपभोक्ताओं को बिल मिलने में विलम्ब की समस्याएं दूर की जाएंगी।
इसके अतिरिक्त बिजली कंपनी द्वारा शिकायत पंजीकरण, शिकायत की स्थिति जानने, बिल देखने, बिल भुगतान पावती एवं अन्य आवेदनों की स्तिथि जानने हेतु मानवरहित Chatbot (चैटबॉट) प्रणाली लागु की गयी है| Chatbot प्रणाली को बिजली उपभोक्ता अपने Whatsapp ऍप पर उपयोग कर सकते हैं | Chatbot को उपयोग करने की प्रक्रिया निम्नानुसार है : –
उपभोक्ता को कंपनी का अधिकृत नंबर 07552551222 को अपने मोबाइल में सेव करना होगा |
उपभोक्ता अपने Whatsapp ऍप पर उपरोक्त नंबर पर Chat द्वारा उपरोक्त सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं |
Chat प्रारम्भ करने हेतु उपभोक्ता को कोई भी मैसेज टाइप करना होगा जिसके उपरांत Chatbot प्रारम्भ हो जायेगा |
मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, भोपाल
बैतूल भोपाल मध्यप्रदेश – प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरुण शमी ने विद्यार्थियों के पालकों से अपेक्षा की है कि अध्ययन की निरंतरता की दृष्टि से वे लॉक डाउन अवधि में विद्यार्थियों को घर पर नियमित अध्ययन करने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि पालक सुनिश्चित करें कि कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थी अपनी हिंदी और अंग्रेजी की पुस्तक से प्रतिदिन कम से कम 1 पेज पढ़ें और 1 पेज लिखें। कक्षा 1 से 3 तक के विद्यार्थी स्लेट पर और 4 से 12 तक के विद्यार्थी पुरानी कॉपियों में लेखन कार्य कर सकते हैं। इस दौरान कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थी 15 तक के पहाड़े दुहरायें और याद करें। इसी प्रकार कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी न्यूनतम 20 तक के पहाड़े कंठस्थ करें।
प्रमुख सचिव श्रीमती रश्मि अरूण शमी ने बताया है कि लॉक डाउन और शाला अवकाश के दिनों में अध्ययन की निरंतरता के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा 1 अप्रैल से आकाशवाणी से शैक्षिक प्रसारण प्रारंभ किया जा रहा है। यह कार्यक्रम सोमवार से शनिवार तक रोजाना सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रसारित होगा। इससे विद्यार्थी रेडियो के माध्यम से घर पर भी नियमित अध्ययन कर सकेंगे।
यह शैक्षिक रेडियो कार्यक्रम आकाशवाणी के प्रदेश स्थित सभी प्राथमिक प्रसारण केन्द्रों और विविध भारती केन्द्रों से एक साथ प्रसारित होगा। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस रेडियो कार्यक्रम के अलावा शिक्षकों के माध्यम से कक्षावार और विषयवार रोचक शैक्षिक सामग्री भी विद्यार्थियों को समय समय पर उपलब्ध कराई जाएगी।