Multapi Samachar
बैतूल:- जिले में एक ओर जहां कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है वहीं दूसरी तरफ जिले में ऐसे लोग मौजूद है जो हर स्तर तक कोरोना और अन्य बीमारियों से हमारी रक्षा करने के लिए सबसे आगे खड़े हुए हैं।
ऐसा ही कुछ मंजर देखने को मिला बैतूल जिले की ब्लड बैंक में। दरअसल जिले की ब्लड बैंक में ब्लड की कमी नजर आ रही थी।
इस बात को देखते ही जिला ब्लड बैंक के अधिकारियों ने एक निर्णय लिया। ब्लड बैंक के अधिकारियों ने स्वयं ही ब्लड डोनेट करने का मन बनाया।
फिर सभी ने इस काम में अपना योगदान दिया। इस तरह ब्लड बैंक के अधिकारियों ने ब्लड बैंक में ब्लड इकट्ठा करने के लिए स्वयं ही रक्तदान किया
इस काम में जिला ब्ल़ड बैंक अधिकारी अंकिता शीते के साथ ही समस्त स्टॉफ ने बराबरी से अपनी हिस्सेदारी दर्ज की
शिवा पवार मुलतापी समाचार बैतूल