बैतूल। ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस और भाजपा में घमासान मचा हुआ है।बैतूल के पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ने हाल ही में ओबीसी आरक्षण को लेकर बनी स्थिति के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया था। अब कांग्रेस ने इस आरोप पर पलटवार किया है।
सोमवार को सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता में पूर्व मंत्री और मुलताई विधायक सुखदेव पांसे ने पूर्व सांसद हेमंत खण्डेलवाल का नाम लेकर भाजपा पर हमला बोल दिया है। पांसे ने कहा कि हेमंत खण्डेलवाल और भाजपा ने ओबीसी का शोषण कर महापाप किया है। भाजपा ने हमेशा ओबीसी को धोखा दिया है।
विधायक सुखदेव पांसे ने कहा कि कांग्रेस ने ओबीसी की जनक है। आरक्षण देने की शरुआत कांग्रेस ने की है…ओबीसी की शुरुआत अर्जुन सिंह की सरकार में हुई थी। मुलताई से रामजी महाजन को पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष बनाया है। भाजपा को 18 वर्ष में पिछड़ा वर्ग नजर नही आया। कमलनाथ ने 27 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया है। ओबीसी आरक्षण में जो भी हो रहा है इसका पूरा पाप भाजपा को जाता है। आरक्षण को लेकर भाजपा घड़ियाली आंसू बहा रहे है। हेमन्त खण्डेलवाल को आरक्षण पर बोलने का अधिकार नही है। पत्रकारवार्ता के कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा, बैतूल विधायक निलय डागा, कांग्रेस नेता समीर खान, मोनू बडोनिया, पिछड़ा वर्ग के नारायण धोटे भी मौजूद थे।
नवनियुक्त अध्यक्षों को बताए संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के गुर
बैतूल। चुनावी समर में कांग्रेस मजबूती के साथ उतरने की तैयारी में जुट गई है। आम जनता में अपनी पैठ मजबूत करने के लिए कांग्रेस संगठन को मजबूत कर रही है। कांग्रेस द्वारा ग्राम स्तर पर समस्याओं को उठाने और ग्रामीणों से बेहतर समन्वय बनाने के लिए ग्राम अध्यक्षों की नियुक्ति की है। हाल ही में विधानसभा के बैतूल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तरूण कालभोर ने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर संगठन प्रभारी श्रीमती सविता दीवान, बैतूल विधायक निलय विनोद डागा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील शर्मा की सहमति से बैतूल ब्लॉक के 125 ग्रामों में ग्राम कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्ति किए है। साथ ही इन नवनियुक्त अध्यक्षों को सदस्यता अभियान में कांग्रेस से कैसे जोड़ा जाए, संगठन को जमीनी स्तर पर कैसे मजबूत किया जाए, इसके गुर बताए।
मलकापुर-भगतराम मालवी, उमरी-राजू पाल, कुम्हाटरटेक-तारा तुमराम, डहरगांव-प्रकाश महाले, सोनाघाटी-रामपाल यादव, देवगांव-अनिल मालवी, बिटिया- प्रेम वरकड़े, गौनीघाट-रामकिशोर धुर्वे, आमला-श्याम कुमार आहके, बोदीजूनावानी-रामचरण विश्वकर्मा, देवठान-जगलाल कहार, हिवरखेड़ी-अशोक बिसोने, दनोरा में मनोज गायकवाड़ को ग्राम अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
सरकार के दावों और हकीकत की खोलेंगे पोल– ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तरूण कालभोर का दावा है कि ग्राम स्तर पर कांग्रेस भाजपा से मजबूत है। गांव गांव में कांग्रेस कार्यकर्ता ग्रामीणों तक सीधे अपनी बात पहुंचा रहे है। कांग्रेस अब आगामी चुनावों के लिहाज से एक और बड़ा कदम उठा रही है, पार्टी सरकार के दावों और हकीकत की पोल खोलने की तैयारी कर रही है। सरकार के दावों और योजनाओं ने जमीनी स्तर पर कितना काम किया इस मुद्दे को जनता के बीच रखेगी।
नगरीय निकायों के चुनाव ईव्हीएम और पंचायतों के मतपत्र से होंगे
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सिंह ने की चुनाव तैयारियों की समीक्षा
नगरीय निकायों के चुनाव में ईव्हीएम और त्रि-स्तरीय पंचायतों के चुनाव में मतपत्र और मतपेटियों का उपयोग किया जाएगा। पंचायतों का चुनाव भी ईव्हीएम से करवाने पर 3 माह से अधिक समय लगेगा, क्योंकि ईव्हीएम की संख्या सीमित है, इसलिए मतपेटियों के माध्यम से पंचायतों का चुनाव कराने का निर्णय लिया गया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने यह बात कलेक्टर्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा के दौरान कही।
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि नगरीय निकायों के चुनाव दो चरणों में और पंचायतों के चुनाव तीन चरणों में करवाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि दोनों चुनाव साथ में कराना है, इसलिए ऐसी तैयारी करें कि किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं हो। श्री सिंह ने कहा कि कोई भी समस्या हो, तो मुझे अथवा सचिव राज्य निर्वाचन आयोग को तुरंत बताएं। उन्होंने कहा कि संवेदनशील और अति-संवेदनशील मतदान केन्द्रों की समीक्षा कर जानकारी जल्द आयोग को उपलब्ध कराएं। निर्वाचन प्रक्रिया में सूचना प्रौद्योगिकी का समुचित उपयोग करें। नगरीय निकाय निर्वाचन के लिये चुनाव मोबाइल एप का व्यापक प्रचार-प्रसार करें।
श्री सिंह ने कहा कि नवीन प्रावधानों के अनुरूप पार्षदों के निर्वाचन व्यय का लेखा संधारण व्यवस्थित रूप से करवाएं। उन्होंने कहा कि रिजर्व ईव्हीएम सुरक्षित तरीके से निर्धारित स्थानों पर ही रखवाएं। सभी कलेक्टर्स चुनाव सामग्री की उपलब्धता की समीक्षा कर लें। मतदान पेटी का मेंटेनेंस करवा लें। मतपत्र मुद्रण के लिये सभी तैयारियां पहले से कर लें।
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने कहा कि रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारी की नियुक्ति कर आयोग को सूचित करें। जिम्मेदार अधिकारियों से मतदान केन्द्रों का सत्यापन कराएं और आवश्यकता अनुसार उनकी मरम्मत करवा लें। राजनैतिक दलों के साथ समय-समय पर बैठक आयोजित करें। मतगणना स्थल का निर्धारण कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। जिला, नगरीय निकाय एवं ब्लाक स्तर पर ट्रेनिंग के लिये मास्टर ट्रेनर्स का चयन कर लें।
बैठक में ईव्हीएम, सूचना प्रौद्योगिकी, सामग्री प्रबंधन और प्रशिक्षण के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी गई। जिला निर्वाचन अधिकारियों की शंकाओं का समाधान भी किया गया। बैठक में ओएसडी श्री दुर्ग विजय सिंह, उप सचिव श्री अरूण परमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैतूल। राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ, जीईएनसी एवं मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश व्यापी आव्हान पर पुरानी पेंशन को बहाली के लिये आंदोलन के द्वितीय चरण में दिनाँक 12 मई-2022 को जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन कर माननीय प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी को संबंधित ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर श्री एस.पी. मन्द्रा को सौंपा गया। इस अवसर पर उपस्थित श्री मनोज राय, जिला अध्यक्ष मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ श्री के. के. बारंगे, सचिव श्री संजय जायसवाल को संभागीय कोषाध्यक्ष श्री पंजाबराव गायकवाड़, जिला अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ, श्री कान्ताप्रसाद कौशिक, श्री मुरलीधर पाल, श्री अशोक श्रीवास, श्री के. एन. शर्मा, श्री आलोक कुम्भारे, श्री राजेन्द्र कटारे, श्री मनोहर मालवीय सहित तहसील एवं विकासखण्ड के पदाधिकारी एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
ग्राम स्तर पर सक्रिय युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी। युवक कांग्रेस ने 100 ग्रामों में नियुक्त किए ग्राम अध्यक्ष
बैतूल। आगामी चुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा को हराने के लिए युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश फूंकने के लिए कवायद कर रही है। इसी कड़ी में बैतूल विधानसभा के 100 ग्रामों में युवक कांग्रेस ने अध्यक्ष भी नियुक्त कर दिए है। ‘मिशन 2023’ के लिए ग्राम स्तर पर सक्रिय युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को युवक कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गईं।
मिली जानकारी के अनुसार युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष मिथलेश राजपूत ने युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.विक्रांत भूरिया के निर्देश पर बैतूल विधायक निलय विनोद डागा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील शर्मा, युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव खातरकर की सहमति से बैतूल विधानसभा के 100 ग्रामों में ग्राम युवक कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति की है।
बैतूल – शुक्रवार की रात इंदौर के विजय नगर क्षेत्र में स्वर्ण बाग कालोनी की एक बिल्डिंग में भीषण अग्निकांड की वजह से सात लोग जिंदा जल गए थे। मृतकों में छह पुरुष एवं एक महिला शामिल है मृतकों के नाम ईश्वर सिंह सिसोदिया, नीतू सिसोदिया, आशीष, गौरव पवार, देवेंद्र साल्वे और आकांक्षा है, और घायलों में फिरोज, मुनिरा, विशाल प्रजापति, अरशत और सोनाली पवार शामिल है।
पुलिस कमीश्नर हरीनारायण चारी ने अग्निकांड का खुलासा करते हुए बताया कि एकतरफा प्यार में पागल सिरफिरे युवक द्वारा कल रात इंदौर में भीषण अग्निकांड को अंजाम दे दिया गया। इस अग्निकांड में 7 लोगों की दम घुटने और जिंदा जलने से मौत हो गई।
इस अग्निकांड में जिंदा जलने से बैतूल के 2 युवकों की भी दर्दनाक मौत हो गई। इनमें से एक युवक एक दिन पहले ही दिल्ली से लौटा था और उस बिल्डिंग में अपने बैतूल के ही दोस्त के साथ ठहरा था। घटना की जानकारी मिलते ही दोनों के परिजन इंदौर रवाना हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शंकर वार्ड में रहने वाला गौरव पवार इंदौर की बस डिपो में काम करता था। वहीं टेलीफोन कॉलोनी निवासी उसका दोस्त देवेंद्र साल्वे एक दिन पहले शुक्रवार को ही अपनी बहन को दिल्ली में बास्केटबॉल के मैच खिलाकर इंदौर आया था। यहाँ भी देवेंद्र की छोटी बहन का मैच होना था। बहन सहेलियों के साथ रुक गई और देवेंद्र मोहल्ले के ही गौरव के इंदौर स्थित फ्लैट में रुक गया।जानकारी के मुताबिक गौरव के पिता स्वास्थ्य विभाग और देवेंद्र के पिता भीमपुर ब्लॉक में शिक्षक हैं।
इन्दौर भीषण अग्निकांड में बैतूल के दो युवक जिंदा जले, पीएम और सीएम ने दुख जताया है। साथ ही बिल्डिंग में आग से 7 लोगों की मौत के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर हादसे में मृत लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
जैसे ही युवकों के इस हादसे का शिकार होने की जानकारी परिजनों और मोहल्ले के लोगों को लगी, सबका बुरा हाल है। पारिवारिक सदस्यों के मुताबिक हादसे का शिकार हुए दोनो युवकों के शव बैतूल लाए जा रहे हैं। गंज मोक्षधाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
बैतूल। मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ बैतूल द्वारा प्रदेश के आव्हान पर दिनाँक 05 मई 2022 को जिले की समस्त तहसीलों में पुरानी पेंशन को बहाल करने को लेकर मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ तहसील शाखा बैतूल के पदाधिकारी ने श्री मनोज राय जिला अध्यक्ष एवं श्री के. के. बारंगे, जिला सचिव के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती रीता डहेरिया को ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर श्री अशोक श्रीवास, तहसील अध्यक्ष, श्री आलोक कुम्भारे सचिव श्री के.एन. शर्मा, श्री मनोज लोखण्डे एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
मध्यप्रदेश बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 29 अप्रैल को जारी किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने यह जानकारी दी है। रिजल्ट दोपहर 1 बजे घोषित किया जाएगा।
इसके साथ हायर सेकंडरी (व्यावसायिक), विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डीपीएसई), शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि मुख्य परीक्षा 2022 के परीक्षा परिणाम भी घोषित किए जाएंगे।
विद्यार्थी एमपी बोर्ड की वेबसाइट http://www.mpbse.nic.in और मोबाइल एप डाउनलोड करके भी परिणाम देख सकेंगे। गौरतलब है कि 10वीं में 10.5 लाख स्टूडेंट्स और 12वीं में 9. 5 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे।
बैतूल। जिले के मुलताई ब्लॉक की ग्राम पंचायत डिवटिया में नल जल योजना से आवासीय क्षेत्र में जलापूर्ति की जा रही है। ग्राम पंचायत ने नलों से जल प्रदाय किए जाने के एवज में प्रतिमाह बिल वसूली की जिम्मेदारी ग्राम के गौरी स्वसहायता समूह की सौंपी है। समूह की महिला सदस्य घर-घर पहुंच कर ग्रामीणों से नलजल बिल की वसूली करती है।
इसी तारतम्य में बीते 22 अप्रैल को गौरी स्व सहायता समूह की सदस्य आशा पति दिनेश खडसे सुबह 10 बजे ग्रामीण मुकेश पिता सेवाराम पवार के घर पर बिल वसूलने गई थी। मुकेश पर बीते जनवरी माह से बिल बकाया था। आशा खडसे ने बकाया बिल जमा करने के लिए कहा तो मुकेश की पत्नी कंचू पवार ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए विवाद किया।
उसी दौरान मुकेश भी आ गया और उसने भी अपशब्दों का प्रयोग करते हुए नल जल योजना का वाल्व तोड़ दिया। आशा खडसे ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि कंचू पवार ने उसके साथ मारपीट की। जिससे उसके हाथ में चोट आई। पुलिस ने आशा खडसे की रिपोर्ट पर आरोपी मुकेश पिता सेवाराम पवार और उसकी पत्नी कंचू पवार के खिलाफ धारा 294, 323, 506 और 34 के तहत केस दर्ज किया है।
बैतूल मप्र । मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बैतूल हरदा हरसूद के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रहे रामू टेकाम के विवाह समारोह में शामिल होने बैतूल पहुंचे। कमलनाथ के साथ बैतूल विधायक निलय डागा भी हेलीकॉप्टर से बैतूल पहुँचे थे। हेलीपेड से कमलनाथ सीधे विवाह स्थल पहुंचे जहां मंच पर जाकर उन्होंने वर वधु को आशीर्वाद दिया और उनके परिजनों से मिले और इसके बाद वापस हेलीपेड के लिए रवाना हो गए। पहले कमलनाथ का कार्यक्रम 40 मिनट का बताया गया था लेकिन बेकाबू हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के चलते विवाह स्थल पर कमलनाथ महज 10 मिनट ही रुक सके और रवाना हो गए। हेलिपैड से लेकर विवाह स्थल तक कई जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ का स्वागत किया।
पूर्व सीएम कमलनाथ के अलावा कई जिलों के कांग्रेस विधायक और सांसद भी इस विवाह समारोह में शामिल हुए। पुलिस पर बने हेलीपैड से विवाह स्थल तक कमलनाथ को विधायक निलय डागा ने स्वयं गाड़ी चलाकर लेकर गए इतना ही नही विवाह समारोह में शामिल होने के बाद वापस हेलीपेड तक ड्राइविंग कर निलय डागा ने कमलनाथ को छोड़ा। विधायक को ड्राइविंग सीट पर देख लोग हैरान थे की कमलनाथ का वाहन विधायक स्वयं चला रहे थे इस दौरान विधायक आकर्षण का केंद्र बने रहे।
बैतूल विवाह समारोह में पंहुचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि आज प्रदेश में हर वर्ग परेशान है। हमारा भटकता नौजवान, पीडित किसान सहित छोटा व्यापारी सभी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के झूठे अस्वासन और घोषणाओं से परेशान है ऐसी घोषणाओं से जनता का ध्यान खींच रहे है शिवराज सोचते है कि ऐसा करके जनता को फिर से मूर्ख बनाएंगे।