
कालापीपल क्षेत्र के ग्राम लसूड़लिया मलक मे वर्ष 2021 खरीफ की फसल सोयाबीन पूरी तरह से ख़राब हो चुकी है ग्रामीणों का कहना है की फसल का सर्वे करवाया जाए किसानों ने बड़ी उम्मीदों के साथ सोयबीन की फसल लगाई थी समय समय पर खाद दवाई का छिड़काव भी किया कुछ दिनों पहले तक फसलों की स्थिति बेहतर थी फसल देखकर किसान खुश थे लेकिन अब फसल पर प्राकृतिक प्रकोप आने लगा है सोयाबीन फसल पूरी तरह से बाँझ हो चुकी है लसूड़लिया मलक के किसानों द्वारा कालापीपल तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार श्री रमेश सिसौदिया को ज्ञापन सौंपकर ज्ञापन में कहा गया कि सोयाबीन फसल का तत्काल सर्वे कराकर शासन के नियमानुसार राहत राशि प्रदान की जाए….
