मुलताई

MULTAPI SAMACHAR
नगर के न्यायालय में पदस्थ अपर सत्र न्यायाधीश की सैंपल रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। अपर सत्र न्यायाधीश रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित आवासीय क्षेत्र में किराए के मकान में रहते हैं। न्यायाधीश की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एसडीएम सीएल चनाप,तहसीलदार सुधीर जैन,नगर पालिका सीएमओ राहुल शर्मा उनके आवास पर पहुंचे। वही बीएमओ डॉक्टर पल्लव अमृतफले के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग का अमला भी न्यायाधीश के निवास पर पहुंचा। बीएमओ डॉक्टर पल्लव ने बताया कि बुखार होने के चलते 14 अगस्त को न्यायाधीश का सैंपल जांच के लिए भेजा था। रविवार शाम में उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई ह। किन परिस्थितियों में न्यायाधीश कोरोना की चपेट में आए इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है।