
गोंडी घोघरा में युवक युवती की हत्या,पुलिस पंहुची मौके पर
बैतूल- आठनेर थानाक्षेत्र के ग्राम गोंडी घोघरा में खेत पर युवक युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई युवक युवती की हत्या धारदार हथियार से की गई है आठनेर पुलिस मौके पर पँहुच गई है और मामले की जांच कर रही है |
एडिशनल एसपी श्रद्धा जोशी ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक खेत पर युवक युवती के शव पड़े है युवक युवती लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे युवक कोरकू और युवती गोंड जाती की है दोनों की हत्या की गई है बैतूल से टीम रवाना की गई है ।