
मुलतापी समाचार बैतूल – बैतूल मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर ग्राम रोंढा में स्व. श्री सुजल मालवी की स्मृति में मालवी परिवार द्वारा संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसका प्रारंभ 14 मार्च शनिवार रंगों के त्यौहार रंगपंचमी के दिन से होने जा रहा है। ग्राम रोंढा की पावन धरा में कथावाचक परम पूज्य पंडित श्री मयंक कृष्ण जी महाराज श्री धाम वृंदावन उत्तर प्रदेश के मुखारबिंद से होने जा रहा है। जिसे सुनने के लिए ग्राम के धर्मप्रेमी भक्तजनों का सैलाब उमड़ रहा है।


पहले दिन ग्राम की धरा में मंगल कलश यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों स्थानों पर धर्मप्रेमी बंधुओं द्वारा श्रीमद्भागवत पुराण का पूजन किया गया, फिर मंगल कलश यात्रा कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। जहां श्रीमद् भागवत कथा का आगाज हुआ।


कथा शिव मंदिर प्रांगण में प्रतिदिन प्रातः 7:00 बजे से 11:00 बजे तक संस्कृत पाठ और दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। जिसका समापन 20 मार्च 2020 दिन शुक्रवार को होगा। आयोजक यजमान मालवी परिवार ने ग्राम के अधिक से अधिक धर्म प्रेमी बंधुओं से भागवत कथा में पहुंचने का आग्रह किया है।

मंगल कलश यात्रा YouTube पर देखे। Link— https://youtu.be/L0ookNihYI4
प्रदीप डिगरसे मुलतापी समाचार बैतूल