
पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाने हेतु वृक्ष लगाने का लिया संकल्प
मुलतापी समाचार
आज विश्व पर्यावरण दिवस 5जून के अवसर पर गायत्री परिवार मुलताई के परिजनों द्वारा श्रीरामस्मृति आरोग्य उपवन तहसील परिसर मुलताई में उपवन की साफ सफाई कर तहसील परिसर में आम का एक पौधा लगाया

उपस्थित गायत्री परिवार के परिजनों ने संकल्प लिया कि पूरे समय पर्यावरण को हरा-भरा एवं साफ स्वच्छ रखने के लिए पौधारोपण करेंगे एवं पौधारोपण हेतु संपूर्ण जिले तथा मुलताई-पट्टन विकास खंड में जन जागरूकता अभियान भी वर्ष भर चलाएंगे

साथ ही गायत्री मंदिर में संस्कार कर्म करने आने वाले परिजनों को एक पौधा देकर उनके जन्मदिवस विवाह दिवस एवं अपने परिजनों के पिंडदान तर्पण संस्कार के निमित्त कार्यक्रम करने आने वाले सभी परिजनों को अपने पूर्वजों की याद में श्रृद्धांजली स्वरूप एक वृक्ष लगाने हेतु सतत प्रेरित करते रहेंगे साथ ही आज की इस विषम परिस्थिति से जूझने एवं कोरोना महामारी से बचाव हेतु लोगों से सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करते रहेंगे इस अवसर पर गायत्री परिवार के मुख्य प्र बंध ट्रस्टी संपत राव जी धोटे, पूर्व ट्रस्टी रामदास गढे़कर रामसिंग अड भूते गणपति गायकवाड़, नारायण देशमुख ,संजू बरोडे कृष्णा दरवाई, गुलाबराव चिल्हाटे, नामदेव चिल्हाटे,
अनिल परिहार ,वासुदेव धोटे उपस्थित थे, नारायण देशमुख,आदि गायत्री परिवार मुलताई

वही विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम हेटी में पौधा रोपण किया हमारे प्रिय साले सुदामा कोडले की स्मृति के रूप में पौधा रोपण किया साथ ही संकल्प दिलाया कि उसकी सुरक्षा कर पालन करेंगे सदेव
सौ:- शारदा राम मनमोहन शैक्षणिक एवं समाज सेवा समिति
मुलतापी समाचार
जन अभियान परिषद मुलताई, बैतूल द्वारा
इस अवसर पर भावरव कोडले, कैलाश करदाते, ऊदल कोडले, कुँवरलाल कोडले, महेश किरंजकार, प्रकाश चौधरी, कैलाश घाघरे एवम संस्था अध्यक्ष मनमोहन पवार स्वयं उपस्थित रह वृक्षा रोपण किया