सीहोर, मध्यप्रदेश के सीहोर जिले की एक महिला आज भोपाल में कोरोना पॉजिटिव पायी गयी, जिसकी दोपहर अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) वी के चतुर्वेदी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि भोपाल में सीहोर की कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गयी है। इस महिला को कल रात सांस लेने में हो रही तकलीफ के कारण गंभीर हालत में भोपाल भेज गया था। वहां उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके सेंपल लेकर जांच के लिए भेज गए, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पायी गयी थी।
नीलकंठ नसरुल्लागंज जिला सीहोर में सोमवार को दो बच्चों की डूबने से मौत, एक बच्चे के शरीर पर करंट से जलने के निशान। शायद मछली मारने के लिए नदी में मछवारों ने फैलाया गया था करंट। जिससे नदी में नहाने के लिए कूदे बच्चें वापस बाहर जिंदा नही आ सके।
नसरुल्लागंज प्रशासन इस घटना को गंभीरता से नही ले रही। क्षेत्र वाशियों को आशंका है कि यह करतूत नदी से मछली पकड़े वालों मछवारों की ही कारस्तानी हैं जिसे स्थानीय पुलिस छिपा रही हैं, जिसका हर्जाना इन दो माशूम बालकों को अपनी जान से हाथ धो के चुकाना पड़ा हैं। यह एक गम्भीर घटना है जिसे प्रशासन प्रमुखता ओर गंभीरता से लेकर जांच करें तो इन बच्चों के परिजनों को न्याय दिला सकती हैं ।
मध्यप्रदेश के प्रत्येक वे सभी बच्चे जुड़ सकते है जिन्हें इस लोकडॉन में तैयारी करने में दिक्कतों सामना करना पड़ रहा हो , पैसों का आदि वजह से समस्याए हो रही हो वे ऑनलाइन क्लास जॉइन कर अपनी समस्या का समाधान पा सकते है
बस स्मार्ट फोन होना चाहिये हाथों में ओर दिल मे पढ़ाई करने की लगन आपको मंजिल तक पहुंचा सकती है मेरे दोस्तों
मुलतापी समाचार
ज्ञान / शिक्षा का दान सर्वश्रेष्ठ दान सिहोर- शहर में प्रतियोगी परीक्षा के छात्रों को एस सी आई कोचिंग संचालक वल्लभी सिंह एवं श्री दीपक सिंह (सोनू सर)के दुवारा पूर्णतः निशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है ।कोरोना संकट के इस दौर में चारो तरफ के लोगो को घर मे रहना अत्यंत आवश्यक है। ऐसी परिस्थिति में विद्यार्थियों का शिक्षा प्राप्त कर पाना एवं जारी अत्यंत कठिन हो गया है । जहाँ एक तरफ सरकार का आदेश का पालन करना है वही दूसरी तरफ विद्यार्थियों के ऊपर उनको भविष्य को लेकर डर की स्तिथि निर्मित हो रही है । इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सीहोर नगर के एक समाज सेवी दंपत्ति श्रीमती वल्लभी दीपक सिंह एवं एडवोकेट श्री दीपक सिंह दुवारा एक रास्ता निकाला कि विद्यार्थी अपने घर रहकर ही मोबाइल कर माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर सके। श्री दीपक सिंह जी दुवारा यह कार्य पूर्ण रूप से निशुल्क किया जा रहा है । इस प्रकार के कार्य पूर्व में भी श्री सिह दुवारा सम्पन्न किए जा चुके है।जिनके बजह से श्री सिंह को कई समाज सेवी संस्थाओं दुवारा सम्मानित किया जा चुका है । वर्तमान में श्री दीपक सिंह के दुवारा दिए जाने वाली फ्री ऑनलाइन क्लास का नगर के साथ साथ अन्य राज्यो के विद्यार्थी लाभ उठा रहे है । श्री मति वल्लभी सिंह ( संचालक एस. सी .आई .)एवं एडवोकेट श्री दीपक सिंह की सभी विद्यार्थियों से अपील है कि जो भी विद्यार्थि शिक्षा ग्रहण करना चाहते है वह संस्थान में सपर्क करे उसे पूर्णतः निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जायेगी। श्री दीपक सिंह के पढ़ाये गये विद्यार्थियों में कई छात्रों में से कई छात्रों ने मध्यप्रदेश में टॉप किया है जिसमे बबली मालवीय एवम नेहा आजाद ने विगत आयोजित हुई वर्ग 1 और वर्ग 2 में मध्यप्रदेश में टॉप 10 में स्थान प्राप्त किया है।
रसलपुर कालापीपल के किसान के खेत में गेहूं की फसल खरय में आज दोपहर के समय अचानक आग लग गई जिससे पूरी फसल जलके खाक हो गई आग लगने का कारण अज्ञात हैं गांव वालों की मदद से आग को काबू करने की पुरी कोशिश की गई पर आग इतनी तेज थी कि कुछ बच नहीं पाया आग पर पानी डालते हुए गाव के किसान