
मुलतापी समाचार
घोडाडोंगरी । घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में रेड जोन से आए 35 लोगों का सैंपल लिया गया। बीएमओ डॉ संजीव शर्मा ने बताया चोपना- हीरापुर क्षेत्र में 16 लोगो,पाढर क्षेत्र में 10 एव आम ढाना क्षेत्र में 9 लोगो के सैम्पल लिए गए है।
हीरापुर एवं चोपना क्षेत्र में डॉ आदित्य बघेल एवं डॉ मनोज कुमार सूर्यवंशी ने गांव पहुंच रेड जोन से आए लोगों का रेंडम सैंपल लिया। इस दौरान हीरापुर एवं चोपना क्षेत्र में कुल 16 लोगों के सैंपल लिए गए। घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में अब तक 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें अधिकांश रेड जोन मुंबई से आए हैं।इसके चलते स्वास्थ विभाग की टीम रेड जोन से आने वाले लोगों का रेंडम टेंपल ले रही है। डॉ मनोज कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि हीरापुर एवं चोपना क्षेत्र में शुक्रवार को रेड जोन से आए लोगों में से रेंडम 16 लोगो का सैंपल लिया गया। इस सैंपल को जांच के लिए भोपाल भेजा जाएगा।