
दो दिनों से लापता था व्यक्ति
मार कर खाई में फेंका
Multapi Samachar
मुलताई थाना क्षेत्र के प्रभात पटट्न ब्लाक के ग्राम पाबल निवासी एक ग्रामीण बीते 2 दिन से लापता था। खोजबीन के दौरान ग्रामीण का शव जंगल की गहरी खाई में पड़ा मिला। ग्रामीण के सिर पर चोट के निशान होने से हत्या की आशंका जताई जा रही है।
थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी ने बताया ग्राम पाबल निवासी चंद्रु पिता सुकलू सलामें 50 साल बीते रविवार से लापता था। परिजन चंद्रु की खोजबीन कर रहे थे। खोजबीन के दौरान मंगलवार सुबह परिजन जंगल में पहुंचे तो ग्राम पाबल के पास स्थित डोडा के जंगल में 200 फीट गहरी खाई में चंद्रु का शव पडा दिखा। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को गहरी खाई से बाहर निकाला। थाना प्रभारी श्री सोलंकी ने बताया मृतक के सिर पर चोट के निशान हैं। घटना की सूचना पर मर्ग कायम कर ग्रामीण चंद्रु की मौत किन परिस्थितियों में हुई इसकी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होंगा।