मुलतापी समाचार
Watch live video of MP CM Shivraj Singh’s message to Madhya Pradesh
मुलतापी समाचार
Watch live video of MP CM Shivraj Singh’s message to Madhya Pradesh
भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को ‘वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे’ के अवसर पर सभी मीडिया से जुड़े पत्रकारों को हार्दिक बधाई दी है। चौहान ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा कि ”मीडिया के मित्रों को वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे की हार्दिक बधाई।
उन्होंने आगे लिखा, आप अपनी इस शक्ति का उपयोग सदैव अन्याय के विरुद्ध और कमज़ोरों एवं असहायों के हितों की रक्षा के लिए करें। समाज एवं राष्ट्र की उन्नति में ऐसे ही योगदान देते रहें, शुभकामनाएं।
उल्लेखनीय है कि आज रविवार को वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे है। दुनियाभर में मनाए जानेवाले इस दिन को मनाने का मकसद प्रेस की स्वतंत्रता और पत्रकारों की सुरक्षा तय कराना है। फिलहाल, प्रेस स्वतंत्रता के मामले में भारत का स्थान बहुत नीचे हैं। यह वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स में 142वें नंबर पर है, जबकि सूची में 180 देशों सम्मिलित हैं ।
इस मामले में भारत अपने पड़ोसी देश भूटान, नेपाल, श्री लंका, और म्यांमार से भी पीछे है। हां हम इस बात पर जरूर संतुष्ट हो सकते हैं कि इस इंडेक्स में चीन, पाकिस्तान, बांग्लादेश से भारत बहुत बेहतर स्थिति में है। लेकिन इसी के साथ हमें नहीं भूलना चाहिए कि गत पांच वर्षों में यहां 198 पत्रकारों पर हमले हुए हैं। जिनमें से 40 हमलों में पत्रकार की हत्या कर दी गई। इन हमलों की मुख्य वजह खबर छापना ही सामने आया है। इसमें भी दुख इस बात का है कि कुल हमलों के एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई। सिर्फ एक तिहाई मामलों में प्राथमिक रिपोर्ट यानी कि फर्स्ट इनफॉरमेशन रिपोर्ट दर्ज हो सकी है।
मुलतापी समाचार की ओर से सभी पत्रकारों को ‘विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस’ पर हार्दिक बधाई एवं सभी मेंरा सलामख्, जो इस समय कोरोना वैश्यविक महामारी के होते हुए भी स्वतंत्र पत्रकारिता का कार्य निरंतर कर रहे है